Kapil Sharma Cafe menu: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में यह स्टाइलिश कैफे लॉन्च किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस कैफे का इंटीरियर इतना सुंदर और क्लासी है कि आप देखकर ही खुश हो जाएंगे लेकिन यहां सिर्फ इंटीरियर ही नहीं इस कैफे का मेन्यू भी बेहद दिलचस्प करने वाला है। इसमें देसी स्वाद से लेकर वेस्टर्न फ्लेवर तक का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं कैप्स कैफे के एड भारतीय डिश के बारे में।
बॉम्बे मसाला सैंडविच

मुंबई की सड़कों की याद दिलाने वाला यह सैंडविच मसालेदार आलू और ताजी सब्जियों से भरा होता है।
यह नाश्ते के लिए परफेक्ट है और हर बाइट में देसी स्वाद का अहसास कराता है। कीमत (कनाडा) $14 | भारतीय मुद्रा में ₹1200 है
मसाला चाय

मसाला डोसा
बीटरूट कबाब

पाव भाजी











