---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

365 रुपये की चाय, 1116 का मसाला डोसा… Kapil Sharma के कैफे का मेन्यू देखा क्या?

पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने कैफे को लेकर खूब चर्चा में हैं। कपिल शर्मा ने कनाडा में अपने फैंस के लिए एक नया कैफे खोला है जिसका नाम है ‘Kap’s Café’। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कैफे का मेन्यू कुछ हटके और बेहद खास है? अगर आपने अभी तक इस मेन्यू की झलक नहीं देखी है तो चिंता न करें आइए जानते हैं कि कपिल के कैफे के मेन्यू में आखिर क्या खास है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 7, 2025 19:00

Kapil Sharma Cafe menu: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में यह स्टाइलिश कैफे लॉन्च किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस कैफे का इंटीरियर इतना सुंदर और क्लासी है कि आप देखकर ही खुश हो जाएंगे लेकिन यहां सिर्फ इंटीरियर ही नहीं इस कैफे का मेन्यू भी बेहद दिलचस्प करने वाला है। इसमें देसी स्वाद से लेकर वेस्टर्न फ्लेवर तक का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं कैप्स कैफे के एड भारतीय डिश के बारे में।

बॉम्बे मसाला सैंडविच

---विज्ञापन---

मुंबई की सड़कों की याद दिलाने वाला यह सैंडविच मसालेदार आलू और ताजी सब्जियों से भरा होता है।
यह नाश्ते के लिए परफेक्ट है और हर बाइट में देसी स्वाद का अहसास कराता है। कीमत (कनाडा) $14 | भारतीय मुद्रा में ₹1200 है

मसाला चाय

---विज्ञापन---
भारत में हर सुबह चाय से शुरू होती है। इस कैफे में मिलने वाली गुड़ वाली मसाला चाय सर्दियों में गर्माहट देती है और मेन्यू की खास पेशकश है। कीमत (कनाडा): $4.25 | भारतीय मुद्रा में लगभग: ₹365

मसाला डोसा

दक्षिण भारत का यह फेमस व्यंजन स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखता है। कीमत (कनाडा): $13.50 | भारतीय मुद्रा में लगभग: ₹1116

बीटरूट कबाब

बीटरूट कबाब एक हेल्दी और स्वादिष्ट भारतीय स्नैक है, जो अब कनाडा में भी कपिल के कैफे में मिल रहा है। कीमत (कनाडा): $12 | भारतीय मुद्रा में लगभग: ₹1030

पाव भाजी

मुंबई का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड अब कपिल के कैफे में भी मौजूद है। यह स्वादिष्ट डिश वहां के मेन्यू में एक खास जगह बनाए हुए है। कीमत (कनाडा): $12 | भारतीय मुद्रा में लगभग: ₹1202  अगर आपका कुछ चटपटा मन करे तो आप इस कैफे में आकर पाव भाजी का चटाकेदार टेस्ट चख सकते हैं।

First published on: Jul 07, 2025 07:00 PM

संबंधित खबरें