---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Kanjak Gift Ideas: कन्यापूजन में देने के लिए बेस्ट हैं ये 7 चीजें, कंजक में आई कन्याएं हो जाएंगी खुश

Navratri 2025: नवरात्रि में सभी कन्यापूजन (Kanya Pujan) जरूर करते हैं, लेकिन अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि कन्याओं को क्या गिफ्ट दें. ऐसे में चलिए आइए जानते हैं कन्याओं को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट ऑप्शंस कौन से हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 30, 2025 06:34
kanjak gifts
इस नवरात्रि कन्याओं को दें ये खास गिफ्ट. Image Source social media

Kanjak Gift Ideas: नवरात्रि के आने की खुशी बड़ों को ही नहीं, छोटी-छोटी कन्याओं को भी होती है. इन दिनों का उन्हें भी काफी इंतजार रहता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो हर साल अष्टमी (Ashtami) या नवमी (Navami), दोनों दिन कन्यापूजन करते हैं. वे मान-सम्मान से प्यारी कन्याओं को बुलाते हैं और उन्हें प्रेम से भोग खिलाते हैं. लेकिन, अक्सर यह सोचने की बात बन जाती है कि कन्या पूजन में आई हुई कन्याओं को क्या गिफ्ट (Kanjak Gift) दिया जाए, जिससे वे खुश भी हो जाएं और वह गिफ्ट उनके काम भी आए. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार क्या दिया जाए यहां देखें कुछ बेस्ट चीजें जिन्हें आप अपनी कन्याओं के लिए ले सकते हैं.

कन्याओं के लिए बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन | kanya Pujan Gift Ideas

हेयर एक्सेसरीज हैम्पर

आप चाहें तो कंजकों के लिए छोटे-छोटे हेयर एक्सेसरीज हैम्पर (Hair Accessories Hamper) बना सकते हैं. इसमें आप 2 छोटी क्लिप्स, 1 हेयरबैंड, छोटी बैंड और 2 बड़ी क्लिप्स मिलाकर कई सुंदर हैम्पर तैयार कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Happy Navratri Ashtami 2025 Wishes LIVE: लाल चुनरी से सजा मां का दरबार… दुर्गा अष्टमी पर सभी को भेजिए भक्ति से भरे शुभकमाकना संदेश

पेंसिल बॉक्स

आप कंजकों को पेंसिल बॉक्स (Pencil Box) दे सकते हैं. यह उनके रोजाना स्कूल में काम आएगा. आप चाहें तो बॉक्स में रबड़, पेंसिल और शार्पनर रखकर भी दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- चाहते हैं व्रत में भी वजन घटाना? खाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, पतली होने लगेगी कमर

मंचिंग आइटम्स

कंजकों को मंचिंग (Munching) का सामान भी दिया जा सकता है, जैसे चिप्स, बिस्किट, केक और चॉकलेट्स. ऐसे गिफ्ट कन्याओं को बहुत पसंद आते हैं और वे इन्हें बड़े ही शौक से लेती हैं.

वॉटर बॉटल

कन्याओं को रंग-बिरंगी वॉटर बॉटल (Water Bottle) देना भी एक अच्छा सुझाव है. आप चाहें तो उनकी पसंद का रंग पूछकर वैसी ही बॉटल उन्हें दे सकते हैं.

पर्स

लड़कियां छोटी हों या बड़ी, पर्स (Purse) सभी को पसंद आता है. आप चाहें तो कंजकों को सुंदर-सुंदर छोटे पर्स दे सकते हैं जिन्हें वे आसानी से इस्तेमाल कर सकें.

ये भी पढ़ें- डांडिया नाइट में चाहते हैं ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक, ट्राई करें ये डेनिम जींस, ऑउटफिट को देंगी गुजराती टच

First published on: Sep 30, 2025 06:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.