---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

कोहनी का कालापन कैसे हटाएं? 10 रुपए में मिलने वाली इस चीज से काली कोहनी दिखने लगेगी साफ

Dark Elbows Home Remedies: काली कोहनी या घुटने के कालेपन से आप परेशान हैं तो घर की ही कुछ चीजों को आजमाने पर इस दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं. यहां जानिए किस तरह घर पर काली कोहनी को साफ किया जा सकता है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 3, 2025 20:56
Kali Kohni
कोहनी से कालापन कैसे दूर करें?

Kali Kohni Kaise Saaf Kare: कोहनी काली होने की कई वजहें हो सकती हैं. कई बार घंटों तक कोहनी को टेबल पर टिकाकर बैठने के कारण ऐसा होता है, स्किन को जरूरत से ज्याद स्क्रब करने से ऐसा हो सकता है या फिर कोहनी की सही तरह से सफाई ना करने पर कोहनी काली (Dark Elbows) नजर आ सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोहनी के कालेपन से परेशान हैं तो महंगे प्रोडक्ट्स आजमाने के बजाय घर की ही चीजों को लगाकर देख सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र 10 रुपए में मिलने वाली चीज से भी कोहनी की डार्क स्किन को साफ किया जा सकता है. यहां जानिए किस तरह घर पर आसानी से काली कोहनी को चमकाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – 30 की होने वाली हैं तो रोजाना रात में जरूर करें ये 4 काम, हार्मोन भी कहेंगे आपको थैंक्यू

---विज्ञापन---

कोहनी का कालापन कैसे दूर करें

आलू का रस – 10 रुपए में बाजार से बेहद आराम से आधा किलो आलू आ जाता है. लेकिन, काली कोहनी को साफ करने के लिए आपको आधा किलो नहीं बल्कि सिर्फ आधे आलू की जरूरत होगी. आपको करना बस इतना है कि आलू को घिसकर निचोड़ लें और कटोरी में इसका रस (Potato Juice) निकाल लें. आलू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो कोहनी का कालापन साफ करने में असर दिखाते हैं. आलू के रस को स्किन पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोया जा सकता है. इसे कुछ दिन इस्तेमाल करने पर इसका असर दिखने लगता है.

दूध और हल्दी – स्किन को चमकाने के लिए अक्सर ही हल्दी लगाई जाती है. इसी तरह काली कोहनी को साफ करने के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी (Haldi) मिला लें. इस मिश्रण को काली कोहनी पर लगाकर 10 से 15 मिनट रखें और फिर धोकर साफ कर लें. त्वचा पर चमक दिखने लगती है.

---विज्ञापन---

ग्रीन टी – एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी कोहनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डुबोकर रखें. इसके बाद इस पानी में रूई का टुकड़ा डुबोएं और फिर इसे कोहनी पर लगा लें. आधे घंटे बाद कोहनी को धोकर साफ किया जा सकता है.

कोहनी काली क्यों होती है

  • रोजाना अगर कोहनी पर घर्षण हो यानी किसी सतह से कोहनी घिसती रहे, कपड़े से घिसती रहे या कोहनी पर हार्श स्क्रब का इस्तेमाल किया जाए तो इससे कोहनी काली हो सकती है.
  • कोहनी का कालापन किसी विटामिन की कमी से भी हो सकता है. विटामिन बी12, विटामिन बी2, विटामिन डी या फिर
  • विटामिन सी की कमी कोहनी के कालेपन की वजह बन सकती है.
  • कोहनी को अगर सही तरह से साफ ना किया जाए तो डेड स्किन सेल्स जमने से भी कोहनी काली नजर आ सकती है.
  • कोहनी पर जरूरत से ज्यादा मेलानिन का प्रोडक्शन होने से कालापन नजर आ सकता है.

यह भी पढ़ें- चेहरे पर क्या लगाएं कि चेहरा साफ दिखे? आचार्य बालकृष्ण ने बताया कौन सा औषधीय पौधा आएगा काम

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Dec 03, 2025 08:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.