Janmashtami 2025: जन्माष्टमी इस साल 16 अगस्त 2025 यानी आज मनाई जाएगी, जिसके लिए भक्त अपने श्रीकृष्णा के लिए शॉपिंग करना शुरू कर चुके हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अब तक सिर्फ अपनी शॉपिंग लिस्ट ही तैयार कर पाए हैं और सोच-विचार में हैं कि सामान लें तो कहां से। अगर आप भी उन्हीं में से हैं और एक ही मार्केट से पूजा के सामान से लेकर सजावट और भगवान के कपड़ों तक की शॉपिंग करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं दिल्ली की कुछ फेमस मार्केट्स के बारे में जहां आपको किफायती दाम में सुंदर सामान मिल सकता है।
चांदनी चौक
यह मार्केट हर त्योहार, शादी और पूजा-पाठ की शॉपिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है। यहां आपको जन्माष्टमी से जुड़ा सारा सामान बहुत ही किफायती दामों में मिल जाएगा। अगर आप यहां जाने की सोच रहे हैं तो पहले से अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर लें।
लाजपत नगर (सेंट्रल मार्केट)
लाजपत नगर दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध मार्केट्स में से एक है। यहां आपको जन्माष्टमी का पूरा सामान अच्छे दामों में मिल जाएगा। आप अपने लड्डू गोपाल के लिए सुंदर वस्त्र, सजावट
का सामान और उपहार यहां से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी बनाएं श्रीकृष्ण के फेवरेट मुलायम पेड़े, आसान रेसिपी घर पर
सदर बाजार
सदर बाजार दिल्ली का एक लोकप्रिय और पुराना बाजार है। यहां पूजा-पाठ, भगवान के कपड़े, डेकोरेशन का सामान और बहुत कुछ मिलेगा, वो भी आपके बजट के अनुसार। साथ ही, यहां आप अपने लिए भी शॉपिंग कर सकते हैं।
लाल क्वार्टर मार्केट
अगर आप कुछ अलग और यूनिक डेकोरेशन या भगवान के लिए विशेष कपड़े लेना चाहते हैं, तो लाल क्वार्टर मार्केट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको जन्माष्टमी का हर सामान मिलेगा चाहे वो बांसुरी हो, मुकुट, पोशाक या झूला।
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपने घर पर बनाएं शानदार झूला, ये आइडियाज देखकर पूरा घर कहेगा वाह