---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

IRCTC ने निकाला श्री रामेश्वरम तिरुपति दर्शन यात्रा का सस्ता पैकेज, 10 में होंगे कई प्राचीन मंदिरों के दर्शन

IRCTC Sri Rameswaram Tirupati Tour Package: हाल ही में आईआरसीटीसी ने श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा का टूर पैकेज निकाला है, जिसके तहत आपको कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे आप ये पैकेट बुक कर सकते हैं और इसमें कितना खर्चा आएगा.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 21, 2025 16:18
IRCTC Tour Package
Credit- Social Media

IRCTC Sri Rameswaram Tirupati Tour Package: देश में कई ऐसे प्रमुख तीर्थ स्थल हैं, जिनसे भक्तों की खास आस्था जुड़ी है. खासकर ज्योतिर्लिंगों और प्राचीन तीर्थ स्थलों को करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है. श्री रामनाथस्वामी मंदिर से भी लोगों की खास आस्था जुड़ी है, जो कि चार धामों में से एक है. यहां स्थापित शिवलिंग बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जिसके दर्शन करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में भक्तजन आते हैं. हालांकि, इसके आसपास भी कई प्राचीन मंदिर स्थित हैं.

यदि आप भी श्री रामनाथस्वामी मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन बार-बार प्लान कैंसिल हो रहा है तो अब आप कम खर्चे में यहां दर्शन कर पाएंगे. दरअसल, आईआरसीटीसी ने श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा का एक टूर पैकेज निकाला है, जिसके तहत खाने-पीने से लेकर वहां रहने तक की सुविधा दी जाएगी. चलिए जानते हैं आईआरसीटीसी के इसी सस्ते टूर पैकेज के बारे में.

---विज्ञापन---

अक्टूबर में होगी यात्रा की शुरुआत

श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा टूर पैकेज के तहत आपको रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. ये यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा होगी, जिसकी शुरुआत 07.11.2025 को नासिक से होगी. नासिक से आपको तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और फिर तिरुवनंतपुरम लेकर जाया जाएगा. इसी रूट के जरिए आपको वापस नासिक लेकर आया जाएगा.

9 रात और 10 दिन का है पैकेज

आईआरसीटीसी की ओर से 9 रात और 10 दिन का ये पैकेज ऑफर किया गया है. इस टूर पैकेज की टिकट लेने पर हर एक व्यक्ति को आना-जाना, वहां रहना, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. बता दें कि भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ये टूर पैकेज WZBG56 कोड के साथ लिस्टेड है.

---विज्ञापन---

जानें कितना होगा किराया?

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. यदि आप एक व्यक्ति के लिए स्लीपर क्लास में टिकट बुक करते हैं, तो इसके लिए आपको 18040 रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज लेना होगा. अगर आप 3AC की टिकट बुक करते हैं, तो आपको 30370 रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज लेना होगा. वहीं, 2AC के लिए 40240 रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज लेना होगा.

वहीं, अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के लिए स्लीपर क्लास में टिकट बुक करते हैं तो इसके लिए आपको 16890 रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज लेना होगा. अगर आप 3AC की टिकट बुक करते हैं तो आपको 29010 रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज लेना होगा. वहीं, 2AC के लिए 38610 रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज लेना होगा.

IRCTC की वेबसाइट क्या है?

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में अगर आपको कुछ और जानना है, तो इसके लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in से जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा 8287931886 नंबर और bgtmumbai@irctc.com पर संपर्क करके भी इंफॉर्मेशन प्राप्त की जा सकती है.

First published on: Sep 21, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.