---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Independence Day 2025: इस 15 अगस्त बनाएं ऑफिस या क्लासरूम को ऐसा कि सब तारीफ करें

15 अगस्त यानी आज के दिन आप सोच रहे हैं कि स्कूलों और दफ्तर में सजावट को लेकर इस बार कुछ नया कैसे करें।अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आइए जानते हैं कुछ आसान, सुंदर और देशभक्ति से भरे डेकोरेशन टिप्स, जिन्हें आप आज के दिन अपना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 15, 2025 07:05

Independence Day 2025: 15 अगस्त, हमारा स्वतंत्रता दिवस, पूरे देश में गर्व और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, ऑफिस और घरों को सजाकर देशभक्ति का माहौल बनाया जाता है। सजावट केवल सुंदरता के लिए नहीं होती, बल्कि यह देश के प्रति सम्मान और प्रेम व्यक्त करने का एक माध्यम है। तो आइए जानते हैं कुछ आसान डेकोरेशन टिप्स, जिन्हें आप इस बार ट्राई कर सकते हैं।

पर्दे और फूलों की लटकन से करें सजावट

Image Source Pinterest

ऑफिस या स्कूल में आप तिरंगे के रंगों वाले पर्दों से सजावट कर सकते हैं। साथ ही आप फूलों की लटकन या झालर का उपयोग करें इससे माहौल आकर्षक और रंगीन दिखेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: 15 मिनट में बनाएं ये तिरंगा रंगोली और सबको करें इंप्रेस

रंगीन पेपर शीट से सजावट करें

Image Source Pinterest

कलर पेपर शीट्स की मदद से आप तितली, फूल या झंडे जैसी आकृतियां काटकर दीवारों पर चिपका सकते हैं। यह सस्ता, सुंदर और बच्चों के लिए भी मजेदार एक्टिविटी हो सकती है।

---विज्ञापन---

छोटी-छोटी पतंगों से सजाएं

Image Source Pinterest

तिरंगे के रंगों की छोटी-छोटी पतंगें बनाकर आप उन्हें स्ट्रिंग में लगाकर दीवार या छत पर लटका सकते हैं। यह देखने में भी अलग लगता है और कम समय में तैयार हो जाता है।

झंडे और चिड़ियों से करें क्रिएटिव डेकोर

Image Source Pinterest

अगर आप भराव वाला डेकोरेशन (filler style decor) चाहते हैं, तो तिरंगे के रंगों की चिड़ियां और झंडे बनाकर दीवारों पर सजाएं। यह देखने में भव्य लगेगा और देशभक्ति का संदेश भी देगा।

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: देशभक्ति की भावना से भरी ये मेंहदी डिजाइन्स आपका दिल जीत लेंगी

First published on: Aug 12, 2025 01:35 PM

संबंधित खबरें