Lip Care Tips : खूबसूरत और भरे हुए होंठ चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि, हर किसी के होंठ नेचुरली मोटे नहीं होते, लेकिन सही देखभाल और घरेलू उपायों से आप अपने होंठों को नैचुरल तरीके से भरा हुआ और आकर्षक बना सकते हैं। कई लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन बिना किसी केमिकल या सर्जरी के भी होंठों को प्लंप और सुंदर बनाया जा सकता है। अगर आप भी अपने होंठों को नैचुरल रूप से मोटा और गुलाबी बनाना चाहते हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खे और स्किनकेयर टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे आसान तरीके जिनकी मदद से आप घर पर ही खूबसूरत और भरे हुए होंठ पा सकते हैं।
खूब पानी पिएं (Hydration is Important)
अगर आपके होंठ सूखे और फटे हुए दिखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में पानी की कमी है। शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है, ताकि होंठ नैचुरली मुलायम और भरे हुए दिखें। दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं और होंठों पर डेली लिप बाम या नारियल तेल लगाएं।
होंठों की सफाई और स्क्रब करें (Exfoliate Your Lips)
होंठों की डेड स्किन हटाने से वे ज्यादा मुलायम और फुलर दिखते हैं। हफ्ते में 2-3 बार होंठों को हल्के हाथों से शुगर और शहद के स्क्रब से रगड़ें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और होंठ गुलाबी और भरे हुए लगेंगे। आप ब्रश से हल्की मसाज भी कर सकते हैं।
हेल्दी खाना खाएं (Eat Collagen-Rich Foods)
कोलेजन एक प्रोटीन है, जो त्वचा और होंठों को हेल्दी और फुलर बनाए रखने में मदद करता है। अपनी डाइट में अंडे, मछली, नट्स, और विटामिन-C से भरपूर फल (संतरा, कीवी, स्ट्रॉबेरी) शामिल करें। इससे होंठों की खूबसूरती बनी रहेगी।
नैचुरल तेल लगाएं (Apply Natural Oils)
अगर आप होंठों को मुलायम और भरा हुआ बनाना चाहते हैं, तो रात में सोने से पहले नारियल तेल, जैतून का तेल या बादाम का तेल लगाएं। पेपरमिंट ऑयल भी अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर होंठों को हल्का फुला देता है, जिससे वे फुलर लगते हैं।
होंठों की एक्सरसाइज़ करें (Try Lip Exercises)
कुछ सिंपल एक्सरसाइज़ करने से भी होंठों को नैचुरल शेप और भरा हुआ लुक दिया जा सकता है। होंठों को “O” और “E” बोलने की प्रैक्टिस करें। फूंक मारने की एक्सरसाइज़ करें, जिससे होंठों की मसल्स टाइट होती हैं। होंठों को हल्का गोल करके कुछ सेकंड के लिए होल्ड करें और फिर छोड़ें।
ये भी पढ़ें- Hair Care Tips: आप भी चाहते हैं लंबे और घने बाल, बनाए आलू के रस से हेयर मास्क