---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Winter Recipe: कभी खाई है लहसुन और मूली की चटनी? पराठे के साथ बनाकर देखें, स्वाद ऐसा उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

Lahsun Mooli Chutney Ki Aasan Recipe: आपने अभी तक मूली की सब्जी, अचार या पराठे खाए होंगे, लेकिन क्या कभी घर पर मूली से चटनी बनाई है? अगर नहीं, तो इस वीकेंड जरूर ट्राई करें, क्योंकि इसका स्वाद काफी अलग है.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Dec 5, 2025 14:26
Mooli ki chutney recipe in hindi
लहसुन और मूली की चटनी की आसान रेसिपी- Image Credit- Freepik
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Mooli Chutney Recipe Indian Style: इस मौसम में मूली का इस्तेमाल बहुत किया जाता है. इसके सलाद के तौर पर या अचार बनाकर खाया जाता है, लेकिन क्या आपने मूली की चटनी बनाकर खाई है? अगर नहीं, तो इस बार पराठे के साथ मूली और लहसुन की चटनी बनाकर सर्व करें. चटनी का स्वाद और खुशबू इतनी अलग है कि सादे पराठे का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा. चटनी का असल मजा वैसे भी इसके तीखेपन से है, जो मूली देने का काम करेगी. आप इसके साथ लहसुन या अपनी पसंदीदा चीज भी डाल सकते हैं. हालांकि, इसे बनाने का एक तरीका है जिसे फॉलो करना जरूरी है. अगर आपका पेट खराब रहता है या गैस बनने की दिक्कत रहती है तो यह चटनी बेस्ट रहेगी. तो इस बार वीकेंड पर कुछ नया बनाएं और परिवार को खिलाएं ये मजेदार देसी चटनी. 

इसे भी पढ़ें- रात के बचे हुए चावल को यूं ना करें वेस्ट, बनाएं ये नेचुरल फेस पैक और पाएं ग्लोइंग स्किन

---विज्ञापन---

मूली की चटनी कैसे बनाई जाती है? 

सामग्री

  • मूली- 1
  • लहसुन- 15 कलियां
  • हरी मिर्च- 10
  • नमक- स्वादानुसार
  • नींबू का रस- 2 चम्मच
  • टमाटर- 1
  • जीरा- 1 छोटा चम्मच
  • सरसों का तेल- 2 चम्मच

मूली की चटनी बनाने की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें. फिर मूली के छिलके उतारकर कद्दूकस करें और पानी निकालने के लिए रखें. 
  • साथ ही, लहसुन के छिलके उतारकर मिक्सर ग्राइंडर में डालें. बाकी सामग्रियों को भी तैयार करके रखें जैसे- हरी मिर्च, धनिया और जीरा आदि.
  • फिर पानी निचोड़कर मूली को डालें और सारे मसाले भी डाल दें. पानी को डालकर हल्का मिक्सर ग्राइंडर करें और चटनी तैयार कर लें. 
  • तैयार चटनी को एक कटोरी में निकालें और ऊपर से नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. 
  • यह चटनी में पराठे के लिए एकदम परफेक्ट है, जिसे ऊपर से सरसों का तेल डालकर सर्व किया जा सकता है. 

इन टिप्स का रखें ध्यान

  • चटनी बनाते वक्त पान का ज्यादा इस्तेमाल ना करें. 
  • अगर आपको सरसों का तेल पसंद नहीं है तो इसका इस्तेमाल ना करें. 
  • जार की जगह सिल-बट्टे का इस्तेमाल करें. 
  • चटनी बनाने के लिए एक चम्मच दही भी डाला जा सकता है.  
  • अगर आपको हरा धनिया पसंद है तो इसका इस्तेमाल करें.
  • पेट के लिए पुदीना अच्छा माना जाता है. आप इसका इस्तेमाल चटनी बनाते वक्त कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें- किस पक्षी का अंडा खाते हैं Vladimir Putin? जानिए पोषण से भरपूर उनके फेवरेट फूड

---विज्ञापन---
First published on: Dec 05, 2025 02:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.