1 BHK Decoration Ideas: घर छोटा हो या बड़ा, उसे सही तरीके से डेकोरेट करने की टेंशन रहती है. क्योंकि साफ-सुथरा घर ना सिर्फ दिल को सुकून देता है, बल्कि अच्छा भी लगता है. लेकिन परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब घर 1 BHK का हो. क्योंकि लोग सोचते हैं कि बड़ा बजट या बड़ा घर ही स्टाइलिश और लग्जरी लुक दे सकता है, जबकि यह हकीकत नहीं है. अगर सही डेकोरेशन हैक्स अपनाए जाएं तो छोटे से घर को भी सुंदर, खुला हुआ और क्लासी लुक दिया जा सकता है. आइए यहां जानते हैं कुछ ऐसे गेमचेंजर टिप्स जिनके बारे में 99% लोगों को पता ही नहीं होता, लेकिन अपनाते ही आपका घर क्लासी लगने लगेगा.
छोटा 1 BHK को डेकोरेट करने के टिप्स | 1 BHK Room Decoration Ideas
दीवारों को ओवरलोड ना करें
दीवारों को ओवरलोड बिल्कुल भी ना करें. इससे घर बहुत ही ज्यादा भरा हुआ लगेगा. इसलिए कमरे की दीवारों पर एक बड़ा आर्ट करवाकर रखें. बेहतर होगा कि आप सिंगल मिनिमल फ्रेम का इस्तेमाल करें, जिससे कमरे का लुक एलिगेंट लगेगा.
कमरे में ज्यादा सामान ना रखकर पौधे रख लें. इससे घर का लुक भी अच्छा लगेगा और हवा भी साफ होगी. प्लांट छोटे या बड़े दोनों रखे जा सकते हैं. लेकिन छोटे पौधे इस्तेमाल करना बेस्ट हो सकता है. बाकी जगह पर आप डेकोरेटिव मिरर भी लगा सकते हैं.
हल्के या पेस्टल कलर सेलेक्ट करें
आप कमरे को सुंदर लुक देने के लिए पेस्टल कलर करवा सकते हैं. अगर आपको हल्के रंग पसंद हैं तो व्हाइट, ऑफ व्हाइट, बेज, पेस्टल ब्लू पेस्टल ग्रीन कलर भी अच्छा रहेगा. इससे कमरा खुला हुआ लगेगा और आप बेहतर तरीके से कमरे को डेकोरेट कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए, जानिए कौन से फूड्स स्किन को करते हैं टाइट
सही फर्नीचर को सेलेक्ट करें
छोटे कमरे में बड़ा फर्नीचर या जरूरत से ज्यादा फर्नीचर रखना भी ठीक नहीं. इसलिए कमरे के हिसाब से फर्नीचर सेलेक्ट करें, ताकि कमरा अच्छा दिखे. आप मार्केट से मल्टी फर्नीचर को भी खरीद सकते हैं. इससे स्टोरेज करना आसान हो जाएगा.
बेकार सामान हटा दें
आप कमरे से बेकार सामान हटा दें, जिसकी जरूरत ना हो उसे फेंक दें और बाकी सामान को सही तरह से सेट करके रखें. सामान रखने के लिए आप दराजों, टोकरियों और शेल्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
खूबसूरती के लिए पौधे लगाएं
कमरे में ज्यादा सामान ना रखकर पौधे रख लें. इससे घर का लुक भी अच्छा लगेगा और हवा भी साफ होगी. प्लांट छोटे या बड़े दोनों रखे जा सकते हैं. लेकिन छोटे पौधे इस्तेमाल करना बेस्ट हो सकता है. बाकी जगह पर आप डेकोरेटिव मिरर भी लगा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में बार-बार पड़ते हैं बीमार? मनीष आचार्य जी ने बताई ये चमत्कारी सब्जी, खाते ही छूमंतर हो जाएंगी सारी परेशानियां










