---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

ये 2 साइन बताते हैं कि वह आपसे प्यार नहीं करता, रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताया क्या है इमोशनल अब्यूज

Signs He Doesn't Love You: आपके पति या बॉयफ्रेंड का व्यवहार ही यह बता देगा कि वह आपसे प्यार करते हैं या नहीं. रिलेशनशिप कोच ने बताए इमोशनल अब्यूज के क्या हैं संकेत.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 28, 2025 15:58
Relationship Tips
Emotional Abuse Signs: इमोशनल अब्यूज के बारे में बता रही हैं रिलेशनशिप कोच. Image Credit - Pexels

Relationship Tips: कहते हैं लड़कियां जब प्यार में होती हैं तो उनसे ज्यादा बेवकूफ कोई नहीं होता. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि लड़कियां प्यार में अपने दिमाग से ज्यादा अपने दिल की सुनने लगती हैं. वे ऐसे कितनी ही साइन इग्नोर कर देती हैं जिनमें उन्हें पार्टनर कुछ गलत कह देते हैं, बुरा व्यवहार कर देते हैं या फिर बैठकर बात करना भी जरूरी नहीं समझते. लेकिन, फिर भी लड़कियों को लगता है कि पार्टनर चाहे कैसा भी हो कम से कम प्यार तो करता है. लेकिन, क्या सचमुच पार्टनर प्यार करता है? रिलेशनशिप एक्सपर्ट (Relationship Expert) शंकरी राजेन्द्रन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि ऐसे कौन से संकेत हैं जो बताते हैं कि आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता बल्कि वह आपको कंट्रोल करना चाहता है. एक्सपर्ट ने यह भी बताया है कि ये संकेत इमोशनल अब्यूज को दर्शाते हैं.

संकेत कि वह आपसे प्यार नहीं करता | Signs He Doesn’t Love You

पहला साइन – रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताया कि अगर आपका पार्टनर आपको बार-बार हर्ट (Hurt) करता है और हर्ट करता रहता है यह जानते हुए कि इससे आप टूट जाएंगी और आपके डर को वह हथियार की तरह आपके खिलाफ इस्तेमाल करता है तो वह असल में आपको कंट्रोल करना चाहता है, कनेक्शन नहीं चाहता. अगर आप रोती हैं, बिलखती हैं और फिर भी उसके साथ ही रहती हैं तो वह और ज्यादा पावरफुल फील करता है.

---विज्ञापन---

दूसरा साइन – अगर वह आपकी रोती हुई आंखों को देखकर भी, आपकी कंपकंपाती आवाज को सुनकर भी रात में चैन से सोता है तो यह प्यार (Love) नहीं है. रिलेशनशिप कोच ने बताया कि यह इमोशनल अब्यूज होता है. ऐसे व्यक्ति के साथ आप जितना ज्यादा रहेंगी उतना ही ऐसा महसूस करेंगी जैसे खुद को खो रही हैं.

इस तरह भी पता चलेगा कि प्यार नहीं है

---विज्ञापन---
  • जिस व्यक्ति को आपसे प्यार नहीं होता वह आपके लिए किसी भी तरह के एफर्ट्स (Efforts) करने से कतराएगा.
  • आप उसे मैसेज करती रह जाएंगी वह आपको रिप्लाई करने के बजाय दूसरे लोगों से बातें करेगा.
  • अगर आप उसे कहेंगी कि आपको उसका व्यवहार पसंद नहीं तो वह कह देगा कि वह खुद को नहीं बदल सकता, आपकी मर्जी है कि आप उसके साथ रहना चाहती हैं या नहीं.
  • आप उसकी जिंदगी में उसकी प्रायोरिटी नहीं हैं. वह आपके बजाय दूसरे लोगों को चुनेगा.
  • आप जब भी उससे उसका समय मांगेंगी वह कह देगा कि उसके पास आपके लिए समय नहीं है.
  • आपको हमेशा ऐसे महसूस होगा जैसे आप उसके प्यार के लिए उससे भीख मांग रही हैं.
  • फिजिकल अफेक्शन कम होने लगेगा और पहले जो करीबी महसूस होती थी वह नहीं होगी.

यह भी पढ़ें – पहली डेट पर कभी नहीं पूछने चाहिए ये 3 सवाल, टाटा कहकर चला जाएगा पार्टनर

First published on: Oct 28, 2025 03:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.