Homemade Face Serum: आजकल बहुत से लोग अपनी स्किन का काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं. कुछ लोग सर्दियों में होने वाली ड्राई स्किन के लिए केमिकल वाली क्रीम का सहारा लेते हैं, तो कुछ चेहरे पर घर पर ही सिरम या क्रीम बनाते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और अपनी त्वचा को ग्लोइंग और सुंदर बनाना चाहते हैं, बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के सहारे, तो आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर ही आसानी से फेस सिरम बना सकते हैं. साथ ही स्किन पर लगाकर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.
होममेड विंटर फेस सिरम | Homemade Winter Face Serum
इस तरह बनाएं फेस सिरम
अगर आप घर पर ही सर्दियों के लिए फेस सिरम बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले चुकंदर का पाउडर लें. इसके बाद थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें. फिर 2 चम्मच गुलाब जल लें और सभी चीजों को मिक्स करें. मिक्स करने के बाद 1 चम्मच तिल का तेल और विटामिन ई के 2 कैप्सूल मिलाएं. आखिरी में ग्लिसरीन को मिक्स करें. जैसे ही यह सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं, आप इसका पेस्ट बनाकर अपने फेस पर रोजाना लगाएं. कोशिश करें कि सोने से पहले इस सिरम को अपनी स्किन पर अच्छे से लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. बस इस आसान तरीके से आपका घर पर ही फेस सिरम रेडी हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Bathua Ki Kadhi: घर पर कैसे बनाते हैं बथुआ की कढ़ी, यहां जानिए कढ़ी में कौन कौन सा मसाला पड़ता है
होममेड विंटर फेस सीरम के फायदे
इस होममेड विंटर फेस सीरम का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से सर्दियों में होने वाली ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है और त्वचा में नेचुरल नमी बनी रहती है. चुकंदर पाउडर त्वचा को नेचुरल पिंक ग्लो देने में मदद करता है, वहीं एलोवेरा जेल स्किन को गहराई से हाइड्रेट ( Hydrate) कर सॉफ्ट और स्मूद बनाता है. गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ ओपन पोर्स को टाइट करता है और स्किन टोन को बेहतर बनाता है. तिल का तेल त्वचा को पोषण देकर रूखेपन को खत्म करता है, जबकि विटामिन E त्वचा को फ्री रेडिकल्स (Skin Radicals) से बचाकर एजिंग के संकेतों को कम करता है. ग्लिसरीन त्वचा में नमी को लॉक कर लंबे समय तक मॉइस्चर बनाए रखती है. इस सीरम के नियमित इस्तेमाल से चेहरा नेचुरली ग्लोइंग, मुलायम और हेल्दी नजर आने लगता है.
ये भी पढ़ें- क्या आपको भी रहती है हार्मोनल इंबैलेंस की दिक्कत? Acharya Manish ने कहा रोजाना करें ये 3 आसन
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










