---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

टैनिंग से हैं परेशान? बस दही में मिलाकर लगा लें ये 2 चीजें, खिल उठेगा चेहरा

Homemade Tan Free Face Mask: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपनी स्किन पर हो रही टैनिंग से परेशान हो जाते हैं जिसके चलते हाथों और पैरों को कवर करना जरूरी हो जाता है. लेकिन दही में 2 चीजें मिलाने से आपका चेहरा टैन फ्री और ग्लो करने लगेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 4, 2025 12:06
Homemade tan free mask
हर दिन धूप में जाने के बाद लगाएं ये मास्क. Image Source Freepik

Skin Care: आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपनी स्किन का काफी ध्यान रखते हैं. हफ्ते-हफ्ते में स्किन केयर करते हैं. साथ ही कुछ तो ऐसे हैं जो कि अपनी त्वचा की देखभाल करना ही नहीं पसंद करते हैं. साथ ही कई तो ऐसे हैं जो कि त्वचा पर होने वाली टैनिंग (Face Tanning) के लिए डॉक्टर के चक्कर काटते हैं. धूप, धूल और मिट्टी के वजह से स्किन पर काफी ज्यादा नुकसान होते है अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो चेहरे को डैमिज (Skin Damage) कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी स्किन को सुंदर बनाना चाहते हैं और टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आप दही में किन 2 चीजों को मिलाकर अपनी स्किन पर लगा सकते हैं.

टैनिंग होममेड फेस मास्क | Homemade Tanning Face Mask

इस तरह बनाएं टैन फ्री मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूर तड़ेगी, जैसे की दही (Curd), हल्दी (Turmeric) और चावल (Rice Flour) का आटा. इसके साथ ही इसको बनाना भी बेहद आसान है जिसके लिए सबसे पहले आप तवा लें और उसको गरम करने के लिए रख दें अब तवे पर 1 चम्मच हल्दी डालें और हल्की आंच पर भूने तब तक जब तक हल्दी ब्राउन न दिखने लगे. जैसे ही हल्दी हो जाए आप हल्दी को एक कटोरी में निकाल लें. अब कटोरी में 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं साथ ही एक चम्मच दही को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. बस इस आसान तरह से आपका टैनिंग फ्री मास्क रेड़ी हो जाएगा. जिसे आप बना सकते हैं. साथ ही ड्राई पाउडर की तरह आप इसको ऐयर टाइट कंटेनर में रख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Skin Care: स्किन पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो, बस घर पर बना लें ये उबटन, हफ्तेभर चमकता दिखेगा चेहरा

टैनिंग फ्री फेस मास्क के फायदे

यह होममेड फेस मास्क न केवल आपकी टैनिंग हटाने में मदद करता है, बल्कि आपकी त्वचा को गहराई से पोषण भी प्रदान करता है. दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स (Probiotics) और लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) स्किन को नैचुरल तरीके से एक्सफोलिएट (Exfoliate) करके मृत कोशिकाओं को हटाते हैं, जिससे त्वचा की रंगत निखरती है. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं जो स्किन की सूजन कम करते हैं और फ्री रेडिकल्स (Free Radicals) से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. भूना हुआ हल्दी और चावल का आटा मिलकर त्वचा की गंदगी और टैनिंग को धीरे-धीरे हटाते हैं, साथ ही स्किन को मुलायम और चमकदार बनाते हैं. नियमित उपयोग से यह मास्क आपके चेहरे पर एक प्राकृतिक ग्लो लाता है और धूप से होने वाली हानिकारक प्रभावों से आपकी त्वचा की सुरक्षा करता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- चेहरे के मुहांसों को दूर करने के लिए तुरंत बनाकर लगा लें यह फेस पैक, दाग-धब्बे भी हो जाएंगे कम

First published on: Oct 04, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.