Homemade Wax For Hair Removal: आजकल लोग अपने फैशन और लुक को लेकर काफी सजग हो गए हैं। आइब्रो थ्रेडिंग के दर्द से लेकर वैक्सिंग की परेशानी तक, महिलाएं बहुत कुछ झेलती हैं। खासकर उन लोगों की, जिनकी हेयर ग्रोथ अधिक होती है, उन्हें महीने में कम से कम दो बार पार्लर जाना पड़ता है और हर बार महंगे बिल चुकाने पड़ते हैं। अगर आप भी इस खर्च और झंझट से बचना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से घर पर ही वैक्स बनाने की आसान और असरदार रेसिपी। इसे आप बिना किसी केमिकल के खुद घर पर तैयार कर सकती हैं।
वैक्स बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- चीनी
- पानी
- नींबू
इस तरह बनाएं वैक्स
एक्सपर्ट के अनुसार, आप घर पर केवल तीन चीजों से नेचुरल वैक्स तैयार कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक पैन लें। फिर उसमें 1/4 कप पानी और 1/4 कप नींबू का रस डालें। इसके बाद एक कप चीनी डालें। अब इन तीनों चीजों को मध्यम आंच पर पकाएं जब तक इसमें उबाल न आ जाए और इसका रंग हल्का ब्राउन न हो जाए।
ये भी पढ़ें- Facial At Home For Glowing Skin: पार्लर जाने की जरूरत नहीं, घर पर ऐसे करें फेशियल और पाएं चमकदार स्किन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इसके बाद एक दूसरा पैन लें और उसमें बर्फ के टुकड़े डालें। अब तैयार वैक्स में से एक चम्मच निकालकर बर्फ वाले पानी में डालें और जांचें कि वैक्स सही गाढ़ा हुआ है या नहीं। अगर हां, तो इसे गैस से उतार लें और एक कांच के एयरटाइट कंटेनर में भर लें। बस हो गया आपका होममेड नेचुरल वैक्स तैयार, अब जब चाहें इसका इस्तेमाल करें और बार-बार पार्लर जाने की झंझट व महंगे खर्चों से बचें।
एक्सपर्ट के अनुसार इस घरेलू वैक्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कोई केमिकल नहीं होता, जिससे आपकी त्वचा पर किसी भी तरह का रिएक्शन या जलन होने का खतरा नहीं रहता। यह पूरी तरह से नेचुरल, सस्ता और सुरक्षित तरीका है, जिसे आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Hair Hacks For Greasy Hair: गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट से परेशान? ये बर्फ ट्रिक है लाइफ सेविंग