---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Homemade Shampoo: इस तरह नेचुरल तरह से बनाएं होममेड शैम्पू, बालों की होने लगेगी जबरदस्त ग्रोथ

Homemade Natural Shampoo: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने बालों को लम्बां करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने बालों के लिए घर पर ही आसानी से हेयर ग्रोथ शैम्पू बना सकते हैं और बालों को घना, मजबूत कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 29, 2025 21:39
Homemade hair growth shampoo
घर पर बनाएं यह सुपरहिट हेयर ग्रोथ शैम्पू और पाएं घने बाल. Image Source Freepik

Diy Shampoo: आजकल लंबे, घने और मजबूत बाल हर किसी की चाहत बन गए हैं. कई लोग बालों की देखभाल के लिए महंगे प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रिटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन अक्सर सही रिजल्ट नहीं मिलता. अगर आप भी अपने बालों को जल्दी और प्राकृतिक तरीके से लम्बा, घना और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो घर पर ही बनाए जाने वाला हेयर ग्रोथ शैम्पू आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इस आसान और असरदार शैम्पू को अपनाकर आप अपने बालों की सेहत सुधार सकते हैं और उन्हें प्राकृतिक चमक भी दे सकते हैं.

होममेड शैम्पू | Homemade Shampoo

सामिग्री

शैम्पू बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी. जो कि आपको आसानी से मार्केट या ऑनलाइन मिल सकती हैं जिसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही हेल्दी और घने बाल पा सकते हैं. इन चीजों की पडेगी जरूरत शैम्पू बनाने के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत होगी, जो मार्केट या ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगी

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Weight Loss Tips: वजन कम करना चाहते हैं? एक्सपर्ट ने कहा रोजाना पीना शुरू कर दें ये चाय, कुछ ही दिन में दिखेगा फर्क

  • गुणहल के फूल का पाउडर
  • आमला पाउडर
  • ब्रहमी पाउडर
  • ब्रिहंगराज पाउडर
  • जातामासी पाउडर
  • वाला पाउडर
  • शिकाकाई पाउडर
  • रीठा पाउडर

इस तरह करें इसका उपयोग

  • इन सभी पाउडरों को समान मात्रा में मिलाकर एयर टाइट कंटेनर में रख लें.
  • जब भी शैम्पू करना हो, एक चम्मच पाउडर को कटोरी में निकालें.
  • इसमें पानी डालकर रातभर के लिए छोड़ दें.
  • सुबह उठकर इस मिश्रण से अपने बालों को धोएं.
  • इस तरह लगातार इस्तेमाल करने से बाल घने, लम्बे और मजबूत बनेंगे.

फायदे

इस होममेड हेयर ग्रोथ शैम्पू के लगातार इस्तेमाल से आपको कई लाभ मिल सकते हैं. यह शैम्पू बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे बाल टूटने और झड़ने की समस्या कम होती है. गुणहल, आमला, ब्रहमी और ब्रिहंगराज जैसे पाउडर बालों के रोमछिद्रों को पोषण देते हैं, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं और घने दिखाई देते हैं. शिकाकाई और रीठा बालों की सफाई करते हैं और स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं, जबकि वाला पाउडर बालों में प्राकृतिक चमक और मुलायमपन लाता है. नियमित उपयोग से बालों की मजबूती बढ़ती है, घनत्व बढ़ता है और बाल लंबे और सुंदर बनते हैं.

ये भी पढ़ें- Skin Care: शादी से कुछ दिन पहले से त्वचा पर लगाना शुरू कर दे दूध में मिलाकर ये एक चीज, फैशयल की नहीं पड़ेगी जरूरत

First published on: Oct 29, 2025 09:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.