Homemade Hair Care Potli: आजकल बाल झड़ने की समस्या हर उम्र के लोगों में आम हो चुकी है. प्रदूषण, गलत खानपान, तनाव और केमिकल युक्त उत्पादों के इस्तेमाल से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं. ऐसे में लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे और महंगे ट्रीटमेंट आजमाते हैं, लेकिन नतीजा वही झड़ते और बेजान बाल. अगर आप भी अपने टूटते बालों से परेशान हैं, तो आइए जानते हैं एक ऐसी जादुई पोटली के बारे में जिसकी मदद से न सिर्फ बालों का झड़ना कम होगा बल्कि बाल घने, मुलायम और मजबूत बनेंगे. साथ ही जानिए इसे बालों पर कैसे इस्तेमाल करना है.
हेयर केयर पोटली | Hair Care Potli
इस तरह बनाएं पोटली
आज के समय में बहुत से लोग टूटते बालों से परेशान हैं और हेयर क्रीम या हेयर मास्क का सहारा लेते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो अब आप इस पोटली को घर पर आसानी से बना सकते हैं, जिससे आपके बाल मजबूत और घने हो जाएंगे. इस पोटली को बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी करी पत्ता, मेथी दाने, नारियल का भुरादा, प्याज का छिलका और सेंधा नमक. इस पोटली को बनाने के लिए सबसे पहले तो आप एक छोटा कॉटन का कपड़ा लें. अब इसमें कुछ करी पत्ते, एक चम्मच मेथी दाने और नारियल का भुरादा डालें. इसके बाद एक प्याज का छिलका और आधा चम्मच सेंधा नमक डालकर पोटली को अच्छी तरह बांध लें. बस आपकी पोटली तैयार है.
इस तरह करें इस्तेमाल
इस पोटली को माइक्रोवेव में 3-4 मिनट के लिए हल्का गरम करें. जब यह गरम हो जाए, तो इससे अपने बालों के स्कैल्प की सिकाई करें. आप इसे दिन में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका नियमित उपयोग करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा.
ये भी पढे़ं- Skin Care Tips: त्वचा पर चाहते हैं ग्लो? रोजाना दही में मिलाकर लगा लें इस एक चीज का पाउडर, चमक जाएगा चेहरा
पोटली के फायदे
- इस हेयर केयर पोटली के नियमित उपयोग से आपको कई फायदे मिल सकते हैं. इसमें मौजूद करी पत्ते बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और नए बाल उगाने में मदद करते हैं.
- मेथी दाने बालों में नमी बनाए रखते हैं, जिससे बालों का टूटना और डैंड्रफ की समस्या कम होती है.
- नारियल का भुरादा बालों को प्राकृतिक चमक देता है और स्कैल्प को गहराई से पोषण पहुंचाता है.
- प्याज का छिलका सल्फर से भरपूर होता है, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और झड़ने से रोकता है.
- सेंधा नमक सिर की त्वचा में रक्त संचार को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बाल घने, मुलायम और मजबूत बनते हैं.
ये भी पढे़ं- Skin Care Tips: त्वचा पर चाहते हैं ग्लो? रोजाना दही में मिलाकर लगा लें इस एक चीज का पाउडर, चमक जाएगा चेहरा
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










