DIY Curly Hair Gel: कर्ली बाल हमेशा से स्टाइलिश और आकर्षक माने जाते हैं, लेकिन उनकी खासियत के साथ ही कुछ परेशानियां भी आती हैं कई बार ये बाल ड्राई, फ्रिज़ी और निखारहीन लगते हैं, जिसकी वजह से लोग महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स का सहारा लेने लगते हैं लेकिन सच यह है कि नेचुरल तरीके अपनाकर भी आप अपने कर्ली बालों में चमक और हेल्दी शाइन ला सकते हैं आइए जानते हैं किस जेल को बनाकर अपने बालों में लगा सकते हैं, साथ ही बिना केमिकल के बालों को नैचुरल ग्लो दे सकते हैं
होममेड कर्ली हेयर जेल | Homemade Curly Hair Gel
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
अक्सर ऐसा देखा गया है कि कर्ली बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं जिसके चलते ये नहीं समझ आता है कि क्या करें अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आप घर पर ही आराम से जेल बना सकते हैं, साथ ही अपने बालों में लगा सकते हैं हेयर जेल को बनाने के लिए आप फ्लैक्स सीड का इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे तो बहुत से लोग अलसी के बीज का जेल अपने बालों में लगाते होंगे, लेकिन अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आपको फ्लैक्स सीड में इन चीजों को जरूर डालकर अपने बालों में लगाना चाहिए जो जरूरी चीजें हैं, वह हैं: विटामिन ई कैप्सूल, नारियल तेल
ये भी पढ़ें- Homemade Shampoo: इस तरह नेचुरल तरह से बनाएं होममेड शैम्पू, बालों की होने लगेगी जबरदस्त ग्रोथ
इस तरह बनाएं जेल
अलसी के बीज का जेल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पतीले में 2-3 चम्मच अलसी के बीज डालें इसके बाद आप इसमें 2 कप पानी डालें और पानी को तब तक पकाएं जब तक पानी जेल न बन जाए जैसे ही ये जेल बन जाए, वैसे ही आप इसे छानकर एक बर्तन में निकाल लें अब इसमें नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल डालें और अच्छे से मिक्स करें जैसे ही ये रेडी हो जाए, आप इसे अपने बालों में लगा लें फिर कम से कम 20-25 मिनट तक इसे लगा रहने दें जैसे ही टाइम पूरा हो जाए, आप हेयर वॉश कर लें बस, इस एक जेल से आपके कर्ली बालों में शाइन आ जाएगी और बाल भी सुंदर लगेंगे
ये भी पढ़ें- Trip Destination: नवंबर में दो-तीन दिन की छुट्टी लेकर घूम आइए ये जगह, बजट और मस्ती के लिए है बेस्ट










