---विज्ञापन---

Winter होममेड कॉफी हेयर पैक, नेचुरल डाई और कई लाभ, 3 टिप्स के साथ

Homemade Coffee Hair Packs : कॉफी बालों की जड़ों को मजबूत और ग्रोथ को सपोर्ट करती है, सर्दी के मौसम में इनके बने होममेड हेयर पैक डैंड्रफ के साथ कई परेशानियों से दूर रखते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 20, 2023 12:31
Share :
कॉफी के 3 हेयर पैक
कॉफी के 3 हेयर पैक

Homemade Coffee Hair Packs: सर्दियां शुरू हो रही है, जिनके कई नुकसान हमारे स्कीन और हेयर को उठाने पड़ते हैं। इस मौसम में जैसे चेहरे की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए लोग न जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्ट और टिप्स का इस्तेमाल करते है, वैसे ही बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए उनकी समय-समय पर केयर करना बहुत जरूरी है। जिसमें बालों को बढ़ाने और घना करने के लिए सही तरह से हेयर वॉश करना जरूरी है। बालों को साफ और हेल्दी रखने के लिए स्कैल्प का साफ और हेल्दी होना भी बेहद जरूरी है। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बालों को रोजाना शैम्पू ना करें, इससे बालों का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाती है। साथ ही बालों को गर्म पानी से भी नहीं धोना चाहिए। वहीं बालों की एक्सट्रा केयर करने के लिए हम कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी की मदद से मैट्रिक्स सेल्स बूस्ट होता है, जिससे हेयर ग्रोथ तेजी से होने लगता है और बाल हेल्दी बनते हैं। आज हम कॉफी से बनने वाले कुछ होममेड हेयर पैक के बारे में जिनकी मदद से सर्दियों में अपने बालों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

कॉफी और नारियल दूध का हेयर पैक

कॉफी में मौजूद फ्लेवोनोइड्स बालों को रूखेपन से बचाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से हेयर से जुड़ी कई परेशानियों को दूर हो जाती है। इसके लिए कॉफी और नारियल दूध का हेयर बना सकते हैं।एक बड़े चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच नारियल दूध मिलाएं। इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगाएं। इसके बाद इसे किसी अच्छे शैंपू की मदद से वॉश कर लें।

---विज्ञापन---

कॉफी और एलोवेरा का हेयर पैक

बालों के लिए कॉफी और एलोवेरा हेयर पैक काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं। दोनों का कॉम्बिनेशन होयर को कई समस्याओं से दूर रखने में मदद करता है। कॉफी और दही को अच्छे मिलाकर बालों की स्कैल्प में लगाएं। इसके बाद 20-30 मिनट रखने के बाद शैंपू से धो लें।

दही और कॉफी का हेयर पैक

जहां कॉफी बालों में चमक लाती है, वहीं दही बालों को स्मूथ टेक्सचर देता है। इन दोनों का सेवन बालों की हेल्थ में एक अहम भूमिका निभाता है। इनका हेयर बनाने के लिए एक कटोरी में 3 चम्मच कॉफी पाउडर, 3 चम्मच दही के साथ 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच शहद मिला लें। इन सारे इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिलाने के बाद हेयर रूट और लेंथ में अच्छे से लगाकर 30 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप हेयर वॉश कर लें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 20, 2023 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें