Holi Skin Care: होली का त्योहार है और रंगों के त्योहार पर अगर रंगों से ही दूरी बना ली जाए, तो फिर होली का मजा अधूरा-सा लगता है। इसलिए होली के त्योहार पर रंगों का होना बहुत जरूरी होता है।
लेकिन होली की मस्ती के बीच स्किन का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है, इसलिए रंगों की मस्ती के बीच त्वचा का ध्यान जरूर रखें। इसलिए आज हम आपके लिए ये आसान टिप्स लेकर आए है, जिससे आपकी स्किन की देखभाल हो सकेगी।
ऐसे करें त्वचा की देखभाल
1. सनब्लॉक लगाएं
अगर आप भी रंगों से खेलना चाहते हैं, तो इससे पहले आप अपनी स्किन पर सनब्लॉक या सनस्क्रीन लगा लें। इसे तेज धूप से आपकी स्किन पर ज्यादा असर नहीं होगा। इससे आपकी त्वचा को भी फायदा मिलेगा।
2. मॉइश्चराइज करें
होली खेलने से पहले ध्यान रखें कि आप अपनी स्किन को मॉयश्चराइज कर लें। साथ ही खेलने के बाद भी इसका ध्यान रखें और तब भी स्किन को मॉयश्चराइज जरूर करें। इसे आपकी त्वचा में नमी रहेगी और रंगों को त्वचा पर प्रभाव कम होगा। इसलिए आप इसे जरूर फॉलो करें।
3. कोकोनट ऑयल भी असरदार
रंगों के करीब जाने से पहले कोकोनट ऑयल का प्रयोग जरूर करें। इसके लिए नारियल या सरसों जो भी तेल अवेलेबल हो, उसे लगाकर ही होली खेलने निकलें। इससे आपकी त्वचा को परेशानी नहीं होगी।
4. पेट्रोलियम जैली भी कारगर
रंगों से बचने के लिए आप अपनी स्किन पर पेट्रोलियम जैली का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे भी आपकी स्किन को फायादा मिलेगा और रंगों से त्वचा को नुकसान नहीं होगा।
5. रगड़कर न धोएं त्वचा
इस बात का खास ख्याल रखें कि रंगों को उतारने के लिए त्वचा को ज्यादा रगड़ें नहीं। स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, इसलिए इसका खास ख्याल रखें और आराम से स्किन को धोएं।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।