---विज्ञापन---

Hidden Gems in India: भारत की ये 5 जगहें घूमने के लिए हैं बेस्ट, चौथी वाली का नाम सुनकर जाएंगे चौंक

Hidden Gems in India: अगर आपको कुछ हटकर एक्सप्लोर करना पसंद है तो भारत के ये छुपी हुई जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं। रहस्यमयी घाटियों की दुनिया से लेकर ये 5 भारत की वो खूबसूरत जगहें हैं जो आपकी अगली यात्रा को यादगार बना सकती हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 6, 2025 17:15
Share :
Hidden Gems in India
भारत की छुपी हुई जगहें

Hidden Gems in India: भारत अपनी संस्कृति ऐतिहासिक धरोहर और सुंदरता के लिए देश भर में मशहूर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ ऐसी छुपी हुई खूबसूरत जगहें भी हैं जो, अपनी अनोखी खूबसूरती और शांति के लिए जाने जाती हैं? अगर आप कुछ नया तलाशना चाहते हैं तो आइए जानते हैं भारत के इन 5 सुंदर जगहों के बारे में।

1. चंबल, मध्य प्रदेश (Chambal, Madhya Pradesh)

जब भी चंबल का नाम आता है हमारे दिमाग में डकैतों की तस्वीर आती है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। यह जगह अपनी सुंदरता, गहरी घाटियों और वन्यजीवों के लिए जानी जाती है। चंबल नदी का साफ नीला पानी और वहां पाए जाने वाले घड़ियाल और डॉल्फिन इसे खास बनाते हैं। बर्ड वॉचिंग के शौकीनों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। आप यहां चंबल सफारी में हिस्सा लें सकते हैं और वन्यजीवों को देख सकते हैं। बटेश्वर मंदिरों का भ्रमण जरूर करें। चंबल नदी में बोटिंग का आनंद लें।

---विज्ञापन---

2. लांघा गांव, उत्तराखंड ( Langha village, Uttarakhand)

लांघा गांव, देहरादून से लगभग 50 किमी दूर बसा एक छोटा सा गांव है। यहां से हिमालय की चोटियों का सुंदर नजारा देखने को मिलता है। अगर आप सुकून और शांति की तलाश में हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है। सूर्योदय के समय पहाड़ों के मनोरम नजारों का आनंद लें। गांव के लोगों से बातचीत करें और उनकी जीवनशैली को पास से जानें। जंगल की पगडंडियों पर लंबी सैर करें।

3. अरावलम झरना, गोवा ( Aravalam Waterfall, Goa)

गोवा को सिर्फ समुद्र तटों और पार्टी के लिए ही जाना जाता है लेकिन यहां का अरावलम झरना अब तक ज्यादातर पर्यटकों की नजरों से बचा हुआ है। इसके पास ही एक पुरानी गुफा भी है जिसे पांडवों से जोड़ा जाता है। यहां झरने की खूबसूरती को निहारें और फोटोग्राफी करें। पास की पांडव गुफाओं को देखें जिनका इतिहास महाभारत से जोड़ा जाता है। पास के हरियाले जंगलों में ट्रेकिंग करें।

---विज्ञापन---

4. माजुली, असम ( Majuli, Assam)

ब्रह्मपुत्र नदी के बीच स्थित माजुली द्वीप दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर और हरियाली के लिए मशहूर है। यहां के मठों में घूमें और असमिया संस्कृति के बारे में जानें। लोकल नावों से ब्रह्मपुत्र नदी में नौकायन करें। असमिया खाने, खासकर ‘टेंगा माछ’ और ‘पोथा बोटा’ का स्वाद जरूर चखें।

5. मांडू, मध्य प्रदेश (Mandu, Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित मांडू एक पुरानी नगरी है जिसे भारत का “रोमांटिक शहर” भी कहा जाता है। यह शहर अपनी शानदार अफगानी वास्तुकला, पुराने किलों और प्रेम कहानियों के लिए मशहूर है। खासतौर पर बाज बहादुर और रानी रूपमती की प्रेम कहानी इस जगह को और भी दिलचस्प बनाती है। यहां जहाज महल और हिंडोला महल की वास्तुकला को निहारें। रानी रूपमती महल से नर्मदा नदी के मनोरम नजारे देखें। मांडू के पुराने बाजार में कपड़े खरीदें।

भारत के ये छुपी हुई जगहें न सिर्फ आपको सुंदरता का एहसास कराएंगी बल्कि आपको एक अनोखा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक अनुभव भी देंगी। अगर आप भीड़-भाड़ से दूर रहकर कुछ नया तलाशना चाहते हैं तो इनमें से किसी भी जगह की यात्रा जरूर करें। अगली बार जब आप घूमने का प्लान बनाएं तो सिर्फ मशहूर जगहों पर ही न जाएं बल्कि इन छुपी हुई जगहों पर भी जाएं। आप इनमें से किस जगह पर जाना चाहेंगे? कमेंट में बताइए।

यह भी पढ़ें: मथुरा-वृंदावन में 40 दिन पहले होली की धूम, जानें इन 10 मंदिरों में पहुंचने का रास्ता

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 06, 2025 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें