---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Health Tips: 5 लीटर पानी पीने के बाद भी हाइड्रेशन की कमी? एक्सपर्ट से जानें कारण

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो पानी का सेवन बहुत ही कम करते हैं। वहीं कुछ लोग पानी को सही मात्रा में पीते हैं, जिसके चलते उनके शरीर में हाइड्रेशन की कमी नहीं होती। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 5-6 लीटर पानी पीने के बावजूद भी शरीर में हाइड्रेशन की कमी हो सकती है? अगर नहीं जानते तो आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस विषय पर विस्तार से।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 5, 2025 12:51

Health Tips: एक्सपर्ट के अनुसार, जो लोग दिनभर में 5-6 लीटर तक पानी पीते हैं, उनके शरीर में भी हाइड्रेशन की कमी हो सकती है। इसका कारण यह है कि लोग पानी तो पीते हैं लेकिन वह पानी शरीर में रुक नहीं पाता और जल्दी वॉशरूम के जरिए बाहर निकल जाता है, जिससे शरीर हाइड्रेट नहीं हो पाता। आजकल तो ऐसे लोग भी हैं जो पूरे दिन में 2 लीटर भी पानी नहीं पीते, जिसके चलते शरीर में कई समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो सतर्क हो जाइए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे एक्सपर्ट टिप्स जिनकी मदद से आप पानी पीते ही बॉडी को अच्छी तरह हाइड्रेट रख सकते हैं।

पानी में चुटकी भर नमक डालकर हाइड्रेटेड रहने की प्रक्रिया

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप पानी में एक चुटकी सेंधा नमक (या समुद्री नमक) मिलाते हैं, तो यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। यह आपकी बॉडी को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में मदद करता है। आप रोजाना अपनी पानी की बोतल में एक चुटकी नमक डालकर मिला सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स (जैसे सोडियम और क्लोराइड) शामिल होते हैं, जो शरीर में पानी को बनाए रखने और कोशिकाओं तक पहुंचाने में मदद करते हैं।

---विज्ञापन---

इससे शरीर से पानी जल्दी बाहर नहीं निकलता और आप लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहते हैं।

ये भी पढे़ं- Healthy Tips: सुबह उठकर इन चीजों से रखें दूरी, वरना बन सकता है एसिडिटी का कारण

---विज्ञापन---

एक्सपर्ट के अनुसार आइए जानते हैं कि पानी में नमक डालना कितना फायदेमंद है।

अगर आप चुटकी भर नमक पानी में डालते हैं तो यह लंबे समय तक हाइड्रेशन बनाए रखता है। साथ ही नमक, पानी को कोशिकाओं में बनाए रखने की क्षमता बढ़ाता है, जिससे बार-बार प्यास नहीं लगती।

Image Source Freepik

यह इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखता है, और पसीना या डायरिया जैसी स्थिति में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है, जिसे हल्का नमक मिला पानी बैलेंस करता है। इसके साथ ही यह थकान कम करता है, जिससे मांसपेशियों में ऐंठन और कमजोरी की शिकायत कम होती है, और दिमागी फोकस बेहतर होता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • एक गिलास पानी में सिर्फ एक चुटकी (पिंच) ही नमक मिलाएं। अधिक नमक नुकसानदायक हो सकता है।
  • हाई बीपी वाले लोग यह उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • सामान्य पानी के साथ-साथ कभी-कभी इस नमक वाले पानी का सेवन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Healthy Tips: चाय बनाते समय करते हैं ये गलतियां? सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Aug 05, 2025 12:51 PM

संबंधित खबरें