Harmful Hair Treatments: खूबसूरती की शुरूआत चेहरे के साथ-साथ बालों से भी होती है, एक खूबसूरत चेहरे के साथ हेल्दी बालों का होना भी बेहद जरूरी है। जिससे खूबसूरती में चार -चांद लग जाते हैं। बालों को अच्छा रखने के लिए लड़कियां और महिलाएं कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट कराती रहती हैं। इसके लिए हजारों रूपए खर्च करने पड़ते है, ब्यूटी पार्लर में पैसे खर्च कर देने से कुछ समय के लिए तो उनके बालों की खूबसूरती बढ़ जाती है, लेकिन इन हेयर ट्रीटमेंट कराने के बाद उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अगर आपने कभी हेयर ट्रीटमेंट करवाया है तो इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं। आज हम इसी विषय पर बात करते हुए, उन हेयर ट्रीटमेंट के बारे में जानेंगे जिन्हें कराने से हमारे बालों को काफी नुकसान होता हैं।
केराटिन हेयर ट्रीटमेंट के नुकसान
हेयर ट्रीटमेंट कराने की बात की जाए तो अक्सर केराटिन ट्रीटमेंट का नाम सबसे आगे आता है, इसको कराना लोग ज्यादा पसंद करते है। एक रिपोर्ट के अनुसार केराटिन ट्रीटमेंट को आपके बालों की हेल्थ के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। केराटिन के हेयर ट्रीटमेंट दौरान, स्टाइलिस्ट इसे सील करने के लिए फ्लैट आयरन का उपयोग करते हैं। यह सिर्फ आपके बालों को सीधा और चिकना बनाता है, लेकिन कभी-कभी यह आपके बालों के लिए हानिकारक भी हो सकता है। केराटिन हेयर ट्रीटमेंट में उपयोग किए जाने वाले फॉर्मेल्डिहाइड से निकलने वाले तेज धुएं के कारण अक्सर नाक बहने, आंखों में जलन, सिरदर्द और खुजली होती है।
थर्मल रिकंडिशनिंग हेयर ट्रीटमेंट से हाानि
थर्मल रिकंडिशनिंग हेयर ट्रीटमेंट कराने के अगर आप भी शौकीन है तो इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। यह ट्रीटमेंट भारी रासायनिक प्रक्रिया से होकर गुजरता है, जिसका हानिकारक असर हमारे बालों को बेजाम बना देता है। इसमें कर्ल हेयर को सीधा करने के लिए बालों में सोडियम हाइड्रॉक्साइड, गुआनिडीन हाइड्रॉक्साइड और अमोनियम थियोग्लाइकोलेट रसायन लगाए जाते हैं, जिसके कई नुकसान देखने को मिलते हैं।
स्मूदनिंग हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी
हेयर ट्रीटमेंट कराने के लिए स्मूदनिंग की सलाह ज्यादातर दी जाती है। लेकिन इसको कराने से कई तरह के नुकसान भी होते है। हेयर स्मूदनिंग के दौरान फॉर्मेल्डिहाइड जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इससे बाल ऊपर से देखने में तो हेल्दी लगते हैं, लेकिन यह बालों की जड़ों को काफी कमजोर कर देता है। इससे बाल टूटने लगते हैं और पतले हो जाते हैं। इसलिए इस हेयर ट्रीटमेंट को कराने से पहले एक बार जरूर सोचना चाहिए।