Happy Mirabai Jayanti 2025 Wishes Live Updates in Hindi: श्रीकृष्ण की दीवानी कही जाने वाली मीराबाई के जन्मोत्सव पर हर साल मीराबाई जयंती मनाई जाती है. मान्यतानुसार आश्विन मास की पूर्णिमा पर मीराबाई (Mirabai) का जन्म हुआ था. ऐसे में इस साल 7 अक्टूबर यानी आज मीराबाई जयंती मनाई जा रही है. कहा जाता है कि मीराबाई श्रीकृष्ण की परम भक्त थीं, सच्ची भक्ति और प्रेम के लिए मीराबाई की मिसाल दी जाती है. राजकुमारी बनकर जन्मीं मीराबाई ने श्रीकृष्ण की भक्ति में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था. इन्हीं मीराबाई की जयंती पर कृष्णनगरी को सजाया जाता है, कृष्ण मंदिर में नृत्य होता है, भजन-कीर्तन और जागरण का आयोजन होता है. इस शुभ अवसर पर आप भी सभी को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां से लीजिए मीराबाई जयंती के बधाई संदेश (Mirabai Jayanti Messages) और दीजिए सभी को मीराबाई जंयती की हार्दिक शुभकामनाएं.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं | Mirabai Jayanti Wishes
त्याग कर सारा राज-पाठ
वैराग्य जीवन को अपनाया,
खोकर अपनी सुध-बुध सारी
कृष्ण भक्ति को रोम-रोम में बसाया.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!
मैं मीरा हूं मोहन की
मैं जोगन हूं कान्हा की.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!
मैं नहीं राधा जिसे कृष्ण के नाम से जुड़ने का मान मिला
मैं नहीं रुक्मिणी जिसे अर्द्धांगिनी का स्थान मिला
मैं वही मीरा हूं जिसका प्रेम पागलपन कहलाया,
भगवान से तुम्हें प्रेम कैसा यह सवाल पूरी दुनिया ने किया.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!
प्रभु की भक्ति में डूबकर
मीरा खुद को भुल गईं
प्रेम सीढ़ी लगाकर
वे प्रभु संग झूम गईं.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!
मीरा की भक्ति से जग हुआ उजियार
श्रीकृष्ण प्रेम में डूबी उनकी पुकार,
उनकी जयंती पर करें सब नमन
भक्ति भाव से भर जाए ये जीवन.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!
भक्ति की मिसाल हैं मीरा महान
कृष्ण प्रेम में किया सब कुर्बान,
उनकी राह पर चलें हम भी आज
जीवन में आए सच्चा अंदाज.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!
मीरा के भजनों में प्रेम का सार
हर शब्द में कृष्ण का है उद्गार,
उनकी जयंती पर यही संदेश,
भक्ति में मिले जीवन का विशेष.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!
मीरा के गीतों में मधुरता बसी
हर पंक्ति में कृष्ण की हंसी,
आज उनकी जयंती पर करें प्रणाम
भक्ति से भर दें जीवन का धाम.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!
मीरा बाई की भक्ति अमर कहानी
श्रीकृष्ण प्रेम में थी दीवानी,
उनकी जयंती पर करें सम्मान
भक्ति से हो जीवन महान.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!
प्रेम, भक्ति और त्याग की मूरत
मीरा ने दी जीवन की सूरत,
उनकी जयंती पर करें विचार
भक्ति में है सच्चा संसार.
मीराबाई जयंती की शुभकामनाएं!










