TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल
live

Happy Makar Sankranti 2026 Wishes LIVE: ऊंची पतंग और खुला आकाश, संक्रांति पर छाए हर्षोल्लास… सभी को भेजिए मकर संक्रांति की ये खास शुभकामनाएं

Happy Makar Sankranti 2026 Wishes LIVE Updates: मकर संक्रांति के खास पर्व पर आप भी सभी को शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां आपके लिए मकर संक्राति के खास मैसेजेस, कोट्स, स्टेटस और फोटोज दिए गए हैं जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों और ऑफिस के लोगों को भेज सकते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 13, 2026 21:32 IST
Makar Sankranti LIVE
Makar Sankranti Wishes Images: मकर संक्रांति पर इस तरह दें सभी को शुभकामनाएं.

Happy Makar Sankranti 2026 Wishes Images, Status, Messages LIVE: फसलों के त्योहार मकर संक्रांति को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसे आम भाषा में खिचड़ी भी कहते हैं. हर साल यह दिन लोहड़ी के एक दिन बाद पड़ता है जिस चलते इस साल 14 जनवरी, बुधवार के दिन मकर संक्राति मनाई जा रही है. ज्योतिष के अनुसार, इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. वहीं, यह उत्तरायण (Uttarayan) की शुरुआत का प्रतीक भी है. ऐसे में इस खास पर्व पर आप भी सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां आपके लिए मकर संक्रांति के चुनिंदा मैसेजेस (Makar Sankranti Messages), कोट्स, फोटोज और शायरी दिए जा रहे हैं. इन संदेशों को भेजकर आप भी सभी को हैप्पी मकर संक्रांति विश कर सकते हैं.

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं | Makar Sankranti 2026: Happy Makar Sankranti 2026 Wishes

सूर्य देव की कृपा बरसे हर बार,
मकर संक्रांति लाए खुशहाली अपार.

---विज्ञापन---

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

जैसे पतंग ऊंचाइयों को छूती है,
वैसे ही आप भी सफलता की नई बुलंदियों को छुएं.

---विज्ञापन---

मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!

मकर संक्रांति की और खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ.

21:32 (IST) 13 Jan 2026
Khichdi Wishes: खिचड़ी की शुभकामनाएं

पतंग की तरह अपने सपनों को ऊंचाई दें,

सूरज की तरह अपनी राह में रोशनी फैलाएं.

21:27 (IST) 13 Jan 2026
Happy Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं!

गुड़ और तिल की मिठास आपकी जिंदगी में हमेशा बनी रहे,

हर दिन एक नए उत्सव की तरह आनंदमय हो.

मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं!

21:19 (IST) 13 Jan 2026
Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं

यह संक्रांति आपके जीवन में नई उम्मीदों, नए उत्साह और अपार खुशियों का संदेश लेकर आए. आप हमेशा स्वस्थ, समृद्ध और प्रसन्न रहें.

20:48 (IST) 13 Jan 2026
Khichdi Wishes: खिचड़ी की शुभकामनाएं

“हर पतंग की तरह हमारी मेहनत भी आसमान छू सकती है,

बस भरोसा और मेहनत की डोर मजबूत होनी चाहिए।”

20:30 (IST) 13 Jan 2026
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार

मूँगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,

मक्की की रोटी और सरसों का साग

दिल की खुशी और अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार

20:21 (IST) 13 Jan 2026
Makar Sankranti Wishes Photos: मकर संक्रांति की फोटोज

20:07 (IST) 13 Jan 2026
Makar Sankranti Status: मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

उत्तरायण का यह पावन दिन,

आपके जीवन में लाए सुख और नवीनता

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

19:58 (IST) 13 Jan 2026
Makar Sankranti 2026 Wishes: मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

तिलकुट की खुशबू

दही-चिवड़ा की बहार

शुभ हो आपका मकर संक्रांति का त्योहार

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

19:49 (IST) 13 Jan 2026
Happy Makar Sankranti Wishes LIVE: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

सूरज की तरह चमकता रहे आपका जीवन,

मकर संक्रांति लाए खुशियों का संगम

आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं...

19:36 (IST) 13 Jan 2026
Happy Makar Sankranti Wishes LIVE: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

कट न पाए आपकी पतंग, 

बढ़ता रहे जोश और उमंग, 

मकर संक्रांति मनाओ आप, 

हमेशा अपने परिवार के संग.

शुभ मकर संक्रांति

19:26 (IST) 13 Jan 2026
काट न सके कभी कोई पतंग आपकी, ना टूटे डोर विश्वास की...

काट न सके कभी कोई पतंग आपकी,

ना टूटे डोर विश्वास की,

छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी,

जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की.

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

First published on: Jan 13, 2026 07:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.