पतंग की तरह अपने सपनों को ऊंचाई दें,
सूरज की तरह अपनी राह में रोशनी फैलाएं.
---विज्ञापन---

Happy Makar Sankranti 2026 Wishes Images, Status, Messages LIVE: फसलों के त्योहार मकर संक्रांति को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसे आम भाषा में खिचड़ी भी कहते हैं. हर साल यह दिन लोहड़ी के एक दिन बाद पड़ता है जिस चलते इस साल 14 जनवरी, बुधवार के दिन मकर संक्राति मनाई जा रही है. ज्योतिष के अनुसार, इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. वहीं, यह उत्तरायण (Uttarayan) की शुरुआत का प्रतीक भी है. ऐसे में इस खास पर्व पर आप भी सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां आपके लिए मकर संक्रांति के चुनिंदा मैसेजेस (Makar Sankranti Messages), कोट्स, फोटोज और शायरी दिए जा रहे हैं. इन संदेशों को भेजकर आप भी सभी को हैप्पी मकर संक्रांति विश कर सकते हैं.
सूर्य देव की कृपा बरसे हर बार,
मकर संक्रांति लाए खुशहाली अपार.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
जैसे पतंग ऊंचाइयों को छूती है,
वैसे ही आप भी सफलता की नई बुलंदियों को छुएं.
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!
मकर संक्रांति की और खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ.
पतंग की तरह अपने सपनों को ऊंचाई दें,
सूरज की तरह अपनी राह में रोशनी फैलाएं.
गुड़ और तिल की मिठास आपकी जिंदगी में हमेशा बनी रहे,
हर दिन एक नए उत्सव की तरह आनंदमय हो.
मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं!
यह संक्रांति आपके जीवन में नई उम्मीदों, नए उत्साह और अपार खुशियों का संदेश लेकर आए. आप हमेशा स्वस्थ, समृद्ध और प्रसन्न रहें.
“हर पतंग की तरह हमारी मेहनत भी आसमान छू सकती है,
बस भरोसा और मेहनत की डोर मजबूत होनी चाहिए।”
मूँगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
मक्की की रोटी और सरसों का साग
दिल की खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार
उत्तरायण का यह पावन दिन,
आपके जीवन में लाए सुख और नवीनता
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
तिलकुट की खुशबू
दही-चिवड़ा की बहार
शुभ हो आपका मकर संक्रांति का त्योहार
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज की तरह चमकता रहे आपका जीवन,
मकर संक्रांति लाए खुशियों का संगम
आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं...
कट न पाए आपकी पतंग,
बढ़ता रहे जोश और उमंग,
मकर संक्रांति मनाओ आप,
हमेशा अपने परिवार के संग.
शुभ मकर संक्रांति
काट न सके कभी कोई पतंग आपकी,
ना टूटे डोर विश्वास की,
छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।