---विज्ञापन---

Hair Growth TIPS: लंबे-घने-काले बाल चाहिए तो लगाएं ये चीज, जड़ से मजबूत हो जाएंगे हेयर

Hair Growth TIPS: अगर आपके बालों की ग्रोथ कम है और वह झड़ रहे हैं तो आपको उनकी अधिक देखभाल करने की जरूरत है। उल्टा सीधा खानपान और प्रोटीन की कमी के चलते अक्सर बाल टूटने और झड़ने लगते हैं, इन समस्याओं से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान रहती हैं क्योंकि बड़े बालों को कैरी करना […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 19, 2023 11:14
Share :
Hair Growth TIPS Fenugreek Amla is beneficial for long-thick-black hair
Hair Growth TIPS Fenugreek Amla is beneficial for long-thick-black hair

Hair Growth TIPS: अगर आपके बालों की ग्रोथ कम है और वह झड़ रहे हैं तो आपको उनकी अधिक देखभाल करने की जरूरत है। उल्टा सीधा खानपान और प्रोटीन की कमी के चलते अक्सर बाल टूटने और झड़ने लगते हैं, इन समस्याओं से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान रहती हैं क्योंकि बड़े बालों को कैरी करना आसान नहीं होता। अगर आप बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है। आप मेथी और आंवले से बालों को घना और मजबूत बना सकते हैं।

और पढ़िए –Hair Growth TIPS: लंबे-घने-काले बाल चाहिए तो लगाएं ये चीज, जड़ से मजबूत हो जाएंगे हेयर

---विज्ञापन---

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है मेथी-आंवला

आंवला और मेथी यह दोनों बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। मेथी के बीजों में आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है और बालों को अंदर से मजबूत बनाता है। ये बालों की रूसी को भी दूर करता है। वहीं आंवला भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ तक को दूर करने के लिए जाना जाता है। नीचे जानिए बालों को लंबा करने में आंवला-मेथी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

और पढ़िए –Beauty Tips: बिना मेकअप खूबसूरती बढ़ाने के ये हैं 8 तरीके, हर कोई पूछेगा बेदाग त्वचा के राज

---विज्ञापन---

पहला तरीका- बाल लंबे करने के लिए ऐसे करें मेथी और आंवले का यूज

  1. सबसे पहले तीन चम्मच मेथी दाने को रात में भिगोकर रखें।
  2. सुबह भीगी हुई मेथी को अच्छी तरह से पीसना होगा।
  3. मेथी को पीसने के बाद उसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालें।
  4. इसके बाद आप इसमें करीब डेढ़ चम्मच आंवला मिला दें।
  5. अब इस मिश्रण में दो चम्मच जैतून का तेल मिला लें।
  6. फिर इन सभी को आप अच्छी तरह से मिला लें।
  7. इसके बाद स्कैल्प पर मसाज करते हुए पेस्ट को लगा लें।
  8. पेस्ट को दो घंटे लगा रहने दें, फिर नॉर्मल पानी से सिर को धो लें।
  9. इस पेस्ट को आप हफ्ते में 2 बार आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूसरा तरीका- नींबू के साथ करें मेथी-आंवले का यूज

  • सबसे पहले मेथी दाने को रात में भिगोकर रखे दें।
  • अगली सुबह इसका पेस्ट बना लें।
  • फिर इसमें एक चम्मच आंवला पाउडर मिला लें।
  • अब ऊपर से करीब एक नींबू का रस मिलना है।
  • फिर दोबारा इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर इसे बालों की जड़ पर अच्छे से लगाना है।
  • करीब एक घंटे के लिए बालों पर ही लगा रहने दें।
  • पेस्ट हल्का सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  • कुछ ही दिनों में आपको बालों पर फर्क दिखने लगेगा।

मेथी-आंवला और नींबू से बालों की ग्रोथ होगी और मजबूती भी मिलेगी

अगर आप बाल लंबे करता चाहते हैं या फिर उनकी तेजी से ग्रोथ करना चाहते हैं तो ये नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। मेथी और आंवले को लगाने से बालों को गहराई से पोषण मिलता है। साथ ही इससे बालों का टूटना कम होता है। इनके नियमित इस्तेमाल से बालों में नमीं बनी रहती है। मेथी और आंवले के इस्तेमाल से सिर की स्कैल्प से खुजली, रूसी और डैंड्रफ दूर होती है। साथ ही बाल प्राकृतिक रूप से काले बनते हैं और तेजी से घने बनते हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 18, 2023 12:41 PM
संबंधित खबरें