Hair Care Tips: सेहत की तरह बालों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बुरे खानपान की वजह से बालों पर गंभीर असर होता है, जिससे बालों से संबंधित कई तरह की परेशानियां हो सकती है। जैसे- बालों का झड़ना, रूसी, बालों का सूखना और गिरना आदि इसलिए कहा जाता है कि बालों का ध्यान ज्यादा रखना चाहिए।
बरसात के मौसम में ये परेशानियां बढ़ जाती है और बाल कमजोर हो जाते हैं। इसलिए बारिश के मौसम में बालों को ज्यादा केयर की जरुरत होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बारिश में चावल का पानी कैसे आपके बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Monsoon Skin Care Tips: बरसात में खो गई है चेहरे की चमक तो फॉलो करें ये टिप्स, मिलेगा शानदार निखार
Hair Care Tips
चावल के पानी को बालों के लिए पहले से ही रामबाण माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी, विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन होता है। ये बालों को सुंदर, घना, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। चलिए जान लेते हैं बालों के लिए चावल के पानी के फायदे…
बालों के लिए चावल का पानी वरदान से कम नहीं
1. बालों की खोई चमक लौटाएं
बालों की चमक वापस पाने के लिए चावल का पानी एक बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए आप बालों को अच्छे से धो लें और फिर बालों पर चावल का पानी लगाएं। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक बालों में लगाएं रखें और फिर बालों को सुखाएं।
2. रूसी से मिलेगा छुटकारा
अगर आप भी रूसी से परेशान हो गए हैं, तो इसके लिए चावल का पानी एक शानदार ऑप्शन है। चावल का पानी सिकुड़े बालों पर रखने के लिए कम से कम एक घंटा तक छोड़ दें और फिर धुले हुए पानी से बाल धो लें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।
3. झड़ते बालों को गिरने से बचाएं
बालों का झड़ना बहुत ही आम-सी परेशानी है। अगर आप भी इससे परेशान है तो इसके लिए आप चावल का पानी यूज करें। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों का गिरना कम हो जाता है। साथ ही ये बालों को और बेहतर बनाता है।
ध्यान दें: कभी भी अगर आप चावल का पानी यूज कर रहे हैं तो इसको नियमित यूज करें। साथ ही ध्यान रखें कि इसको यूज करने के बाद बालों को धो लें। इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। वहीं, ये भी ध्यान रखें कि अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो इसको विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह से ही यूज करें।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।