---विज्ञापन---

Monsoon Skin Care Tips: बरसात में खो गई है चेहरे की चमक तो फॉलो करें ये टिप्स, मिलेगा शानदार निखार

Monsoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में सेहत का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। नमी के कारण इस मौसम में त्वचा का ख्याल रखना भी बेहद जरुरी होता है। बरसात में स्किन ग्रीसी और चिपचिपी हो जाती है और इससे एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए कहा जाता है कि बरसात में अपने […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 24, 2023 16:28
Share :
Monsoon Skin Care Tips
Monsoon Skin Care Tips

Monsoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में सेहत का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। नमी के कारण इस मौसम में त्वचा का ख्याल रखना भी बेहद जरुरी होता है। बरसात में स्किन ग्रीसी और चिपचिपी हो जाती है और इससे एक्ने की समस्या बढ़ जाती है।

इसलिए कहा जाता है कि बरसात में अपने स्किन केयर रूटीन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं मॉनसून स्किन केयर टिप्स, जिससे आप अपनी स्किन का ख्याल बेहतर तरीके से रख सकते हैं। चलिए जान लेते हैं…

---विज्ञापन---

(Monsoon Skin Care Tips) बरसात में फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स

1. हैवी मेकअप से बचें

बारिश के मौसम में ध्यान देना चाहिए कि ज्यादा हैवी मेकअप ना हो। बरसात के मौसम में नमी ज्यादा होती है और मेकअप करने के बाद जब पसीना आता है तो इससे मेकअप फैल जाता है। इससे स्किन के पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं और स्किन खराब हो सकती है। इसलिए कहा जाता है कि बारिश में ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहिए।

2. स्किन को ड्राई रखना जरूरी

बारिश के मौसम में उमस और नमी होने की वजह से चेहरा चिपचिपा हो जाता है। इससे फेस पर पसीना आता है और इसकी वजह से मुंहासे की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए बरसात में ध्यान रखें कि स्किन ड्राई रहे। साथ ही त्वचा को टाइम टू टाइम क्लियर करें। इसके लिए फेस वॉश या फिर रोजवॉटर को यूज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---
3. नेचुरल स्क्रब को यूज करें

बारिश के मौसम में आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। इसके लिए आपको हर एक-दो दिन बीच करके अपने फेस को एक्सफोलिएट करना चाहिए। इससे आपके फेस पर जमे बैक्टीरिया और वायरस निकल जाते हैं। इसके लिए आप घर में ही नेचुरल इनग्रेडिएंट से स्क्रब बनाकर यूज कर सकते हैं।

4. सनस्क्रीन से दूरी ना बनाएं

बारिश के मौसम में सनस्क्रीन को इग्नोर नहीं करना चाहिए। दरअसल, बरसात में कुछ लोग सोचते हैं कि सनस्क्रीन लगाने की क्या जरूरत है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। सनस्क्रीन लगाना हर मौसम में जरूरी होता है। ये स्किन पर एक तरह से प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है।

5. स्किन को क्लीन रखना जरूरी

बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है। इसके कारण स्किन चिपचिपी और ग्रीसी रहती है। साथ ही धूल और गंदगी चिपकने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए स्किन को हमेशा क्लीन करते रहना चाहिए।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 24, 2023 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें