---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hair Care: बालों को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिए ये आसान टिप्स जरूर आजमाएं

आजकल हर किसी को लंबे और घने बाल पसंद हैं। अगर आपको भी सुंदर चमकदार बाल चाहिए लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या करें तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में जिन्हें आप अपने बालों में अजमा सकते हैं। इसके साथ ही घर बैठे बिना खर्चे के सुंदर घने बाल पा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 4, 2025 14:36

Hair Care: बालों के टूटने पर हर किसी को टेंशन होने लगती है, चाहे लड़का हो या लड़की। ऐसे तो मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हो गए हैं जिन्हें बहुत से लोग अपने बालों में उपयोग करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता उलटा उनमें मौजूद केमिकल्स से बालों का झड़ना और बढ़ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आइए जानते हैं ऐसे नैचुरल हेयर मास्क के बारे में जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही सुंदर और घने बाल पा सकते हैं और यह मास्क लड़का हो या लड़की कोई भी अपना सकता है।

रूखे बालों के लिए अपनाएं ये मास्क

ऐसे बहुत से लोग हैं जो बाहर रहते हैं, जिन जगह का पानी उनके बालों को सूट नहीं करता और बाल झड़ना, रूखे हो जाना आम हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप इस मास्क को अपना सकते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में पका हुआ केला लें, उसमें दो चम्मच दही डालें। इसके बाद इसमें 1 छोटा चम्मच नारियल तेल डालें, 1 चम्मच शहद डालें (अगर आपके बालों पर शहद सूट नहीं करता तो इसे स्किप कर सकते हैं)। आखिरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।

---विज्ञापन---

अब इसका अच्छे से पेस्ट बना लें और अपने बालों में लगा लें। इस पेस्ट को कम से कम 1-2 घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से अपने बाल धो लें।

लंबे और बालों की ग्रोथ के लिए अपनाएं ये मास्क

ऐसे बहुत से लोग हैं जो लंबे और घने बाल चाहते हैं। अगर आप भी बालों की ग्रोथ चाहते हैं तो सबसे पहले एक कटोरी में आधा कप कच्चा चावल लें। इसमें 2-3 कप पानी डालें। फिर इसे कम से कम 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रखें। चावल के भीग जाने के बाद इस पानी से अपने बाल धो लें। आप इसे हफ्ते में 1-2 बार यूज कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं- Hair Care: लड़कियों ही नहीं, लड़कों के लिए भी बेस्ट हैं ये हेयर केयर हैक्स- ट्राय करके देखें

बालों की शाइन के लिए अपनाएं ये मास्क

बालों की चमक लाना कोई आसान काम नहीं है, जिस कारण बहुत से लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी अपने बालों में नेचुरल तरीके से चमक लाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक कटोरी में 3 चम्मच दही लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और फिर 1 चम्मच ऑलिव ऑयल या नारियल तेल डालकर पेस्ट बनाएं। इसे 1-2 घंटे के लिए बालों में लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।

Image Source Freepik

आप चाहें तो इस उपाय का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच अलसी के बीज लें, उसमें 1.5 कप पानी डालें, फिर 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। इसका पेस्ट बना लें, बालों में लगाएं और कुछ देर बाद बाल धो लें।

हेयर फॉल के लिए अपनाएं ये मास्क

अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो इस मास्क का उपयोग करें। बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर लें, 1 चम्मच आंवला पाउडर लें, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच मेथी पाउडर डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाएं, कुछ देर लगा रहने दें और फिर धो लें।

ये भी पढे़ं- Hair Care: बरसात में बाल झड़ना अब होगा बंद अपनाएं ये आसान टिप्स

First published on: Aug 04, 2025 02:36 PM

संबंधित खबरें