---विज्ञापन---

Hair care TIPS: स्कैल्प की गंदगी हटा देगा ये तेल…बालों को बनाएगा मजबूत-घना…टूटने से भी बचाएगा

Hair care TIPS: बालों को मजबूत और घना बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सरसों का तेल आपको बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जो कई समस्याओं से बचाने के साथ बालों को जड़ से मजबूत करता है। खास बात ये है कि दादी-नानी के जमाने से इस तेल का […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 3, 2023 14:29
Share :
Hair care TIPS Mustard Oil Benefits For Hair How to remove dirt from scalp
Hair care TIPS Mustard Oil Benefits For Hair How to remove dirt from scalp

Hair care TIPS: बालों को मजबूत और घना बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सरसों का तेल आपको बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जो कई समस्याओं से बचाने के साथ बालों को जड़ से मजबूत करता है। खास बात ये है कि दादी-नानी के जमाने से इस तेल का इस्तेमाल बालों में किया जा रहा है। बात चाहे बालों की ग्रोथ बढ़ाने की हो या फिर बालों का टेक्सचर सुधाने की, सरसों का तेल हर जगह काम आता है।

सरसों का तेल बालों के लिए कैसे फायदेमंद है?

---विज्ञापन---

सरसों का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। सरसों के तेल में कई पोषक तत्व होते हैं, इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की गंदगी साफ करते हैं। खास बात ये है कि सरसों तेल हानिकारक बैक्टीरिया और डैंड्रफ को हटाने में बहुत मदद करती है।

सरसों तेल से बालों के लिए फायदे

1. झड़ते बाल रोकेगा सरसों तेल

सरसों का तेल बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए आप स्कैल्प की मालिश करें। जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़िया होता है और टूटते बालों से निजात मिलती है। इससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएGlowing Skin: चेहरे पर ऐसे लगाएं चावल का पानी…मिलेगा जबरदस्त ग्लो…खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

2. दो मुंहे बालों से निजात

सरसों का तेल लगाने से दो-मुंहे बालों की समस्या खत्म होती है। यह सफेद बालों से भी बचाता है। इस तेल के विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई और जिंक उन्हें सफेद होने से बचाकर घना बनाने में मदद करते हैं।

3. बालों की कंडीशनिंग करे

सरसों का तेल बालों को कंडीशनिंग करने में मदद करता है। इस तेल में पाए जाने वाले अल्फा फैटी एसिड बालों को नमी देते हैं, जो आपके हेयर के लिए प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है। लिहाजा बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।

4. स्कैल्प की सफाई करता है

सरसों के तेल से बालों की गंदगी साफ हो सकती है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण स्कैल्प की गंदगी हटाते हैं। जिससे आपको एलर्जी या इंफेक्शन की समस्या नहीं होती। रोज बालों में सरसों तेल लागने से डैंड्रफ भी नहीं होता।

बालों में सरसों तेल लगाने का तरीका

1. बालों में सरसों तेल लगाने का पहला तरीका

सबसे पहले इसे हल्का गुनगुना कर लें। फिर इसे अच्छी तरह से स्कैल्प और बालों में लगाएं। इसके बाद धीरे-धीरे हल्के हाथों से मसाज करें। 2-3 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

2. बालों में सरसों तेल लगाने के फायदे

बालों को मजबूत बनाने और ग्रोथ करने के लिए सरसों का तेल मेथी दाला में मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए सरसों के तेल में करी पत्ता या मेथी दाना उबालें और फिर उसे बालों पर लगाएं, इससे काफी लाभ मिलेगा।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िएलाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 03, 2023 01:31 PM
संबंधित खबरें