---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hair Care: सिर्फ दो चीजों से बनाएं ऐसा हेयर मास्क, जिसे लगाते ही दिखेगा कमाल

बरसात हो या गर्मी, किसी भी मौसम में बालों का झड़ना तो लगा ही रहता है, जिस कारण बाल काफी पतले हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आइए जानते हैं एक ऐसे मास्क के बारे में जिसे आप हफ्ते में एक से दो बार उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही बालों को बेहतर बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 29, 2025 18:19

Hair Care: आजकल बालों का झड़ना और पतला होना एक आम समस्या बन चुकी है। तनाव, गलत खानपान, प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की वजह से हमारे बाल अपनी ताकत और चमक खोने लगते हैं। बहुत से लोग इससे परेशान हैं और महंगे हेयर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार उसका असर ज्यादा दिन नहीं टिकता। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, तो आइए जानते हैं एक घरेलू DIY हेयर मास्क के बारे में, जिससे आप घर पर ही सुंदर और मजबूत बाल पा सकते हैं।

मास्क बनाने के लिए

पतले बालों से तो हर कोई परेशान रहता है, जिसके लिए लोग कई उपाय भी अपनाते हैं। तो आइए जानते हैं इस घरेलू DIY हेयर मास्क को कैसे बनाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

सबसे पहले आप एक अवोकाडो लें। इसके बाद इसका अच्छे से पेस्ट बना लें। अब इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें।

ये भी पढ़ें- Hair Care: बिना सैलून गए बालों को बनाएं लंबा और घना, जानिए एक्सपर्ट का देसी फॉर्मूला

---विज्ञापन---

अब इस मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं। कम से कम इस मास्क को एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें। फिर अपने बालों को अच्छे से धो लें। आप इस मास्क को हफ्ते में एक से दो बार अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपके बाल सॉफ्ट, शाइनी और घने बनेंगे।

सामग्री के फायदे

अवोकाडो बालों के लिए एक सुपरफूड की तरह काम करता है। इसमें मौजूद विटामिन E, B और हेल्दी फैटी एसिड्स बालों को गहराई से पोषण देते हैं, जिससे बाल मजबूत और मुलायम बनते हैं। यह ड्राय और डैमेज बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसलिए आप इसे अपने बालों की देखभाल में शामिल कर सकते हैं।

Image Source Freepik

ऑलिव ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन A व E बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और स्कैल्प को हाइड्रेट करते हैं। यह बालों में नमी बनाए रखता है और उन्हें टूटने से बचाता है। साथ ही, इससे बालों में प्राकृतिक चमक भी आती है।

इसके साथ ही यह मास्क आपके बालों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है।

ये भी पढ़ें- Hair Care Tips: बिना केमिकल, बिना खर्च, घर बैठे तेजी से बढ़ाएं बालों की लंबाई

First published on: Jul 29, 2025 06:19 PM

संबंधित खबरें