Skincare Tips: योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा स्थापित पतंजलि आयुर्वेद ने हमेशा से लोगों को प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों के माध्यम से स्वस्थ और सुंदर जीवन जीने की प्रेरणा दी है. इन्हीं प्रयासों का एक बेहतरीन उदाहरण है पतंजलि रोज फेस वॉश, जो गुलाब, एलोवेरा, नीम, पुदीना और शहद जैसे प्राकृतिक चीजों से तैयार किया गया है. यह फेस वॉश स्किन को गहराई से साफ करता है, नमी बनाए रखता है और चेहरे को कोमल, ताजा और बेदाग बनाता है.
क्यों खास है पतंजलि रोज फेस वॉश?
पतंजलि रोज फेस वॉश में मौजूद गुलाब जल त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है, जिससे चेहरा हर समय फ्रेश महसूस होता है. एलोवेरा त्वचा को नमी प्रदान करता है, रूखापन दूर करता है और उसे कोमल बनाता है. नीम का एक्सट्रेक्ट स्किन को डीप क्लीन करता है और मुंहासों तथा बैक्टीरिया साफ करता है. वहीं, शहद त्वचा को प्राकृतिक नमी देता है और उसकी रंगत को बढ़ाता है. पुदीने का सत्व स्किन को ठंडक देता है.
ये भी पढ़ें-51 दुर्लभ जड़ी-बूटियों से बना पतंजलि च्यवनप्राश है सेहत के लिए रक्षा कवच, बदलते मौसम में जरूर खाएं
हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट
यह फेस वॉश विशेष रूप से भारतीय लोगों की स्किन के अनुरूप तैयार किया गया है. इस फेस वॉश की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का हानिकारक केमिकल, पैराबिन या आर्टफिशियल खूशबू नहीं है. इसका उपयोग करने से स्किन पर लाइट फोम बनता है जो गंदगी, धूल और अतिरिक्त तेल को साफ करता है, लेकिन स्किन की नमी को नहीं छीनता. इसलिए, यह फेस वॉश सभी प्रकार की त्वचा चाहे वह ड्राई हो, ऑयली हो या कॉम्बिनेशन सभी के लिए परफेक्ट है.
क्या फायदे होंगे इस फेसवॉश को यूज करने से?
पतंजलि रोज फेस वॉश को रोजाना इस्तेमाल करने से स्किन पर गुलाब जैसी कोमलता और चमक बनी रहती है. इसके नियमित उपयोग से मुंहासे, ब्लैकहेड्स और स्किन में रूखेपन की समस्या कम होती है. यह न सिर्फ सफाई का माध्यम है, बल्कि स्किन को अंदर से पोषण देने वाला हर्बल प्रोडक्ट भी है.
ये भी पढ़ें-रोज का खाना पकाने के लिए अपनाएं पतंजलि का राइस ब्रान ऑयल, दूर रहेंगी दिल की बीमारियां