Alum Benefits: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी रोजाना की जिंदगी में फिटकरी का उपयोग करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फिटकरी के फायदों से एकदम अनजान हैं. कई लोग दांतों से जुड़ी समस्याओं जैसे पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर के पास जाकर दांतों की सफाई पर ही हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए जानते हैं कि आप कैसे फिटकरी की मदद से दांतों के पीलेपन को दूर कर सकते हैं और उन्हें मजबूत बना सकते हैं.
इस तरह करें फिटकरी से दांतों की सफाई
अपने दांतों (Teeth) को चमकदार बनाने के लिए सबसे पहले थोड़ा सा फिटकरी लें और उसका पाउडर बना लें. अब इस पाउडर में एक चुटकी नमक या बेकिंग सोडा (Baking Soda) मिला लें. इसके बाद इसमें कुछ बूंदें नींबू का रस या सरसों का तेल डालें. अब इस मिश्रण को ब्रश की सहायता से दांतों पर लगाएं और हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक ब्रश करें. फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2 से 3 बार दोहरा सकते हैं. कुछ ही समय में आपको फर्क नजर आने लगेगा, और आपके दांत हो जाएंगे मोतियों जैसे सफेद और चमकदार.
ये भी पढ़ें- एलोवेरा लगा लिया इस तरह तो मिल जाएगी कोरियाई लोगों जैसी मुलायम त्वचा, ग्लास स्किन पा लेंगे आप
फिटकरी के फायदे
- फिटकरी, जिसे अंग्रेजी में Alum कहा जाता है, दांतों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. इसमें नेचुरल एंटीबायोटिक (Antibiotic)और एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज (Astringent -Properties) होते हैं जो मसूड़ों को मजबूत बनाने और दांतों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.
- फिटकरी पाउड (Alum Powder) से गरारा करने या इसे पानी में घोलकर कुल्ला करने से मसूड़ों की सूजन, खून आना और बदबू की समस्या में राहत मिलती है.
- यह मुंह के बैक्टीरिया (Bacteria) को खत्म करता है और कैविटी (Cavity) को बढ़ने से रोकने में सहायक होता है.
ये भी पढ़ें- Weight Loss Diet Plan: चाहते हैं शहनाज जैसे महीनों में स्लिम-फिट दिखना, अपनाएं ये डेली रूटीन
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.