---विज्ञापन---

Bhaiya Dooj 2022 Special: भईया दूज पर भाई को खिलाएं अपने हाथ से बना पाइनएप्पल हलवा, ये रही रेसिपी

How To Make Pineapple Halwa: पाइनएप्पल एक बहुत ही रसीला फल है जोकि बीटा-कैरोटिन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे गुणों से भरपूर होता है। इसके साथ ही इसमें फैट भी कम मात्रा में मौजूद होता है। इसलिए आप तौर पर अनानास को लोग सलाद या शेक को तौर पर सेवन करना पसंद करते […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 29, 2022 15:12
Share :
Pineapple Halwa
Pineapple Halwa

How To Make Pineapple Halwa: पाइनएप्पल एक बहुत ही रसीला फल है जोकि बीटा-कैरोटिन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे गुणों से भरपूर होता है। इसके साथ ही इसमें फैट भी कम मात्रा में मौजूद होता है। इसलिए आप तौर पर अनानास को लोग सलाद या शेक को तौर पर सेवन करना पसंद करते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने पाइनएप्पल का हलवा ट्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए पाइनएप्पल का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये खाने में बहुत ही लजीज होता है। इसको आप वजन घटाने के दौरान झटपट बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पाइनएप्पल हलवा बनाने की रेसिपी-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Utsav Snack Recipe: खाने में बेहद मजेदार लगते हैं क्रंची राजमा के पकौड़े, ये रही चटपटी रेसिपी

पाइनएप्पल हलवा बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • 250 gms पनीर या रिकोटा चीज़ (क्रश किया)
  • 450 ग्राम पाइनएप्पल (क्रश किया)
  • 60 ग्राम चीनी
  • 2 टेबल स्पून घी
  • चुटकीभर केसर
  • कुछ बूंदें पीला फूड कलर
  • 8-10 कटे हुए पिस्ता

अभी पढ़ें Turmeric Water for Weight Loss: पेट की लटकती चर्बी को पिघला देता है हल्दी का पानी, इस विधि से रोजाना बनाकर पीएं

---विज्ञापन---

पाइनएप्पल हलवा कैेसे बनाएं? (How To Make Pineapple Halwa)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालें।
  • फिर आप इसमें पाइनएप्पल और चीज डालकर उबाल लें।
  • इसके बाद आप इसमें पीले रंग का फूड कलर डालकर मिला दें।
  • फिर आप इस मिक्चर को पानी सूखने तक मीडियम आंच पर ढक कर पकाएं।
  • इसके बाद आप इसमें चीनी और केसर डालें और मिला दें।
  • फिर आप इसको कम से कम 10 मिनट तक हलवे की तरह गाढ़ा होने तक पकाएं और गैस बंद कर दें।
  • अब आपका पाइनएप्पल हलवा बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इसको कटे हुए पिस्ता से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 24, 2022 02:20 PM
संबंधित खबरें