Fashion Tips: आज के समय में डिजाइनर कपड़े पहनना सभी को पसंद हो खाकर जब वेस्टन गाउन की बात आती है, लोग ये सोचते है उन पर किस रंग और डिजाइन का गाउन सबसे बेहतर और उन्हें सबसे अलग बना सकता है। ऐसे में अगर आप गलत डिजाइन के गाउन को आपने लिए चुन लेते हैं, तो ये आपके लुक को खराब कर सकता है, इसलिए जरूरी होता है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपका बॉडी शेप क्या है और आप पर कौन से डिजाइन का गाउन अच्छा लग सकता है। आइए जानते है कि आपके बॉडी शेप के अनुसार आपको कौन-से डिजाइन का गाउन पहनना चाहिए…
पियर बॉडी शेप
अगर आपका बॉडी शेप पियर है तो आप पर हर तरह के इंडियन वेयर अच्छे लग सकते हैं। ऐसे बॉडी पर ए लाइन स्टाइल वाला गाउन परफेक्ट लगेगा। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि डीप वी नेकलाइन्स वाले गाउन्स आपके शोल्डर को हाइलाइट करेंगे।
ये भी पढ़ें- कुर्ती में खूबसूरती के साथ दिखेगा परफेक्ट फिगर! जानें बॉडी शेप के अनुसार कौन सा डिजाइन रहेगा बेस्ट?
ऑवरग्लास बॉडी शेप
ऑवरग्लास शेप वाले लोगों पर लगभग हर तरह की ड्रेस अच्छे लग सकते हैं। ऐसे में अगर आप गाउन पहनने की प्लानिंग कर रही हैं तो मरमेड गाउन स्टाइल आप पर ज्यादा अच्छा लगेगा। जिसमें आप न केवल स्टाइलिश बल्कि सबसे अलग भी नजर आएंगी।
पेटाइट बॉडी शेप
अगर आपका पेटाइट बॉडी शेप है तो आप ये ध्यान रखें कि आप पर कॉलम स्टाइल गाउन ज्यादा अच्छा लगेगा और ये आपको एक बेहतरीन लुक भी देगा। साथ ही आप भीड़ में सबसे अलग लग सकते हैं। इसके अलावा ये आपके नेचुरल शेप को बरकरार रखेगा।
एप्पल शेप
एप्पल शेप बॉडी शेप वाले लोग गाउन खरीदते इस बात का ध्यान रखें कि उनका पैटर्न फ्रिल और रफल न हों क्योंकि इसमें बॉडी और ज्यादा हैवी लगती है और ऐसा गाउन चुनें जिसमें वेस्टलाइन कवर होता हो।
स्क्वेयर शेप
स्क्वेयर शेप वाले लोग का शोल्डर्स से लेकर कमर और हिप्स तीनों एक साइज़ में होते हैं। ऐसे में आप इस बात का ध्यान रखें कि बॉल स्टाइल वाले गाउन। ये डिजाइन आपको एक बेहतरिन लुक दे सकता है।
ये भी पढ़ें- ये 3 दवाएं सेहत के लिए हो सकती खतरनाक! जानें क्या कहती है रिपोर्ट