Navratri Special Outfits: नवरात्रि का त्योहार कल से शुरू हो जाएगा. इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके साथ ही नवरात्रि में जगह-जगह गरबा और डांडिया (Dandiya) के आयोजन होते हैं. इसी कारण लोग चनिया चोली खरीदने और पहनने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. लेकिन अक्सर चोली का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है. समझ नहीं आता कि कौन-सी चोली अच्छी लगेगी और किस तरह की चोली ट्रेंड में है. अगर आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो अब चिंता की बात नहीं. आइए देखते हैं.
ट्राई करें ये शानदार डिजाइन्स | Try These Designs
लटकन पैटर्न डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो इस नवरात्रि लटकन (Latkan Pattern) पैटर्न वाली चोली डिजाइन बनवा सकते हैं या रेडीमेड भी ले सकते हैं. जैसा कि फोटो में देखा जा सकता है, ये डिजाइन काफी सुंदर और आकर्षक लगते हैं. साथ ही यह आपके नवरात्रि लुक के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. जो कि आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी.
स्लीवलेस डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप स्लीवलेस चोली डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं. ये देखने में बेहद सुंदर और स्टाइलिश लगते हैं. यह आपके ट्रेडिशनल आउटफिट (Traditional Outfit) को मॉडर्न टच देता है और फैशन में भी काफी ट्रेंडिंग (Trending) है.
हाथी प्रिंट डिजाइन
चोली में जितना सुंदर प्रिंट होता है, वह पहनने पर उतनी ही खूबसूरत लगती है. आप चाहें तो हाथी प्रिंट या किसी भी एथनिक प्रिंट वाली चोली का चुनाव कर सकती हैं. यह आपके लुक को एक अलग ही निखार देगा
ये भी पढ़ें- Dandiya Night Hairstyle: डांडिया नाइट में चाहते हैं छा जाना? ट्राई करें हेयरस्टाइल्स के ये लेटेस्ट ऑप्शन
गोटा-शीशा डिजाइन
इस नवरात्रि आप गोटा और शीशा वर्क वाली चोली भी पहन सकती हैं. यह डिजाइन काफी आकर्षक लगती है और किसी भी चनिया के साथ अच्छी तरह मैच हो जाती है.
स्लीव प्रिंट डिजाइन
यह डिज़ाइन इन दिनों काफी चलन में है. स्लीव पर बने सुंदर प्रिंट्स इस चोली को खास बनाते हैं. यह सिंपल होते हुए भी बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: इस नवरात्रि पहनें ट्रेंडिंग पैटर्न वाली ऐसी चनिया चोली, देखते ही लोग पूछेंगे कहां से ली?










