---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Eye Care: कॉरपोरेट वर्ल्ड में स्क्रीन से आंखें हो रही हैं कमजोर? जानिए एक्सपर्ट की सलाह

आज के समय में ज्यादातर लोग अपना अधिकतर समय स्क्रीन को दे रहे हैं। जिसके चलते कॉरपोरेट वर्ल्ड में आंखों से जुड़ी समस्याएं काफी बढ़ गई हैं। अगर आप भी चश्मे का शिकार नहीं बनना चाहते और अपनी आंखों को ठीक रखना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक काम के दौरान आंखों का ध्यान कैसे रखा जाए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 10, 2025 21:15

Eye Care: आज के डिजिटल युग में अधिकांश लोग अपने दिन का एक बड़ा हिस्सा कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल स्क्रीन के सामने बिताते हैं खासकर कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाले प्रोफेशनल्स। न चाहते हुए भी उन्हें अपना आधे से ज्यादा दिन स्क्रीन के सामने बिताना पड़ता है। लगातार स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रखने से आंखों पर जोर पड़ता है जिससे जलन, धुंधलापन, सिर दर्द और आंखों में सूखापन जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं तो आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स के अनुसार किन छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करके हम अपनी आंखों को लंबे समय तक स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते हैं।

पावर लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो जरूर पहनें

अगर आपकी आंखों की नजर कमजोर है और आप पावर लेंस या चश्मा इस्तेमाल करते हैं तो स्क्रीन के सामने बैठते समय इन्हें जरूर पहनें। बिना लेंस या चश्मा के काम करने से आंखों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है जिससे थकान और धुंधलापन महसूस होता है। इसके साथ ही, स्क्रीन प्रोटेक्टिंग चश्मे का भी उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है।

---विज्ञापन---

Image Source Freepik

वेटिंग ड्रॉप का इस्तेमाल करें

स्क्रीन के सामने लगातार बैठे रहने से आंखों में सूखापन महसूस होता है। इससे जलन, चुभन और लालिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टरी सलाह से वेटिंग आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें जो आंखों को नमी प्रदान करते हैं और राहत देते हैं।

---विज्ञापन---

20-20-20 नियम को अपनाएं

यह एक बहुत ही आसान और असरदार तरीका है। इसके लिए हर 20 मिनट बाद, अपनी नजरें 20 फीट दूर किसी चीज़ पर 20 सेकंड के लिए टिकाएं। इससे आंखों को आराम मिलता है और स्क्रीन से होने वाला तनाव कम होता है। इस एक्सरसाइज को काम के दौरान नियमित रूप से अपनाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gunjan Taneja (@gunjanshouts)

स्क्रीन से उचित दूरी बनाए रखें

कंप्यूटर या लैपटॉप से आंखों की दूरी कम से कम 20–24 इंच (लगभग एक हाथ) होनी चाहिए। स्क्रीन बहुत पास रखने से आंखों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे थकान बढ़ती है। उचित दूरी पर स्क्रीन रखकर आंखों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Fake Wedding Party: क्या है फेक वेडिंग, जेन Z के बीच आया नया ट्रेंड, कैसे सेलिब्रेट कर रहा यूथ?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Jul 10, 2025 09:15 PM

संबंधित खबरें