Enemies Of Immunity Power: कोरोना काल के बाद से लोग इम्यूनिटी को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं। हर कोई चाहता है कि उसका इम्यून सिस्टम मजबूत हो। इसलिए लोग इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें खाने की कोशिश करते हैं। लोग सोचते हैं कि इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए क्या खाया जाए, लेकिन ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो इम्यून सिस्टम को कमजोर करती हैं। आजकल लोग जंक फूड खाना पसंद करते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचाता है। जिससे न सिर्फ पेट की सेहत खराब होती है बल्कि इम्यून सिस्टम भी कमजोर होने लगता है। अगर आप भी बार-बार बीमार पड़ते हैं तो इसका एक कारण कमजोर इम्यून सिस्टम भी हो सकता है। कमजोरी से बचने के लिए हमें किन चीजों को खाने से बचना चाहिए आइए जानते हैं..
बहुत ज्यादा चीनी का यूज
इंसान को चीनी की इतनी लत लग जाती है कि इसके बिना भी उसे सिरदर्द होने लगता है। लोग चाय, कॉफी के अलावा कोल्ड ड्रिंक या अन्य चीजों के जरिए भी चीनी का सेवन करते हैं। इसके अधिक सेवन से शरीर में सूजन आ जाती है। इससे मोटापा भी बढ़ता है। चीनी को रिफाइंड करके तैयार किया जाता है। इसलिए यह स्वास्थ्य के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। चीनी शरीर की कोशिकाओं को काफी नुकसान पहुंचाती है। चीनी का इस्तेमाल इम्यून सिस्टम को तो कम करता ही है साथ ही साथ इससे डायबिटीज, दिल की बामारी, डिप्रेशन, कैंसर और अचानक मृत्यु सहित 45 बीमारियों का खतरा पैदा हो सकता है।
कैफीन की लत पड़ेगी भारी
चाय या कॉफी की लत भी हमें बीमार बना देती है। इसमें मौजूद कैफीन से इम्यून सिस्टम कम होने का खतरा रहता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा कैफीन शरीर को नुकसान पहुंचाता है। सोने से 4 घंटे पहले कैफीन वाले प्रोडक्ट का सेवन नहीं करना चाहिए।
शराब के साथ इम्यून सिस्टम का काफी नुकसान
शराब की लत जानलेवा साबित होती है। शराब के सेवन से लिवर कमजोर होने लगता है। पेट से जुड़ी समस्याएं इम्यून सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ने के कारण हम अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। ज्यादा शराब पीने से दिल की बीमारी, स्ट्रोक, लिवर की बीमारी से लेकर कैंसर तक की खतरनाक बीमारियों के होने का खतरा मंडराता रहता है। समय के साथ-साथ शराब इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। इसके अलावा याददाश्त और दिमाग से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकती है। शराब या सिगरेट की आदत छोड़ने की कोशिश करें और एक हेल्दी लाइफ की शुरूआत करें।
जंक फूड खाने से बचे
हममें से हर किसी को जंक फूड खाना बहुत ही ज्यादा पंसद है, चाहे बड़े हों या बच्चे इसे खाने से नहीं बचते हैं। लगातार मसालेदार खाने से हेल्थ को कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है, यह अधिकतर लोगों को पता होता हैं, लेकिन इसका सेवन एक बड़ी मात्रा में किया जाता है। जंक फूड में बिल्कुल भी फाइबर नहीं होता है, जिसके कारण पेट कमजोर हो जाता है और इम्यून सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचता है।