Skin Care Tips: क्या आपकी स्किन भी रूखी खुरदूरी और खिंची-खिंची रहती है? अगर हां तो पतंजलि का ऐलोवेरा कांति क्लींजर सोप बार यूज करके जरूर देखें. यह साबुन हमारी स्किन को पोषण और नेचुरल ग्लो देता है. इस साबुन में मौजूद प्राकृतिक तत्व स्किन की कोशिकाओं को ऑक्सीजन देते हैं जिससे स्किन टिश्यू मजबूत होते हैं और त्वचा पर ग्लो आता है.
बाबा रामदेव की कंपनी ने बनाया साबुन
पतंजलि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित कंपनी है. इस कंपनी का उद्घाटन इसलिए किया गया था क्योंकि देशवासियों को हमेशा विदेशी कंपनियों के उत्पादों पर निर्भर रहना पड़ता था और केमिकल से बनी चीजों का प्रयोग करना पड़ता था. मगर इस कंपनी ने अपने सभी उत्पादों को भारत में ही विकसित किया है. इसलिए, इन्हें स्वेदशी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-नवरात्रि उपवास में खाएं पतंजलि मखाना, शुद्ध और स्वादिष्ट विकल्प, मिलेंगे फायदे
कंपनी में बनाई गई चीजों के लिए देश के छोटे किसानों से कच्चा माल लिया जाता है ताकि उन्हें भी सशक्त किया जा सके. कंपनी महिलाओं को भी काम करने का मौका देती है ताकि वे भी आर्थिक रूप से मजबूत हो सके. ऐलोवेरा कांति सोप बनाने के लिए भी किसानों से ऐलोवेरा खरीदा जाता है. इनकी खासियत ये है कि ऐलोवेरा ऑर्गेनिक, बिना केमिकल से उगाया गया होता है.
ऐलोवेरा साबुन के फायदे
- पतंजलि के ऐलोवेरा कांति साबुन को रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई प्रकार से लाभ होता है.
- इस साबुन को यूज करने से रूखापन और डलनेस की समस्या दूर होती है.
- यह साबुन आपकी त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है.
- पतंजलि ऐलोकांति साबुन से बॉडी का नेचुरल ब्राइटनेस और ग्लो बढ़ता है.
- यह साबुन हर्बल फॉर्मूला से बना है इसलिए हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित माना जाता है.
कब करें इस्तेमाल?
पतंजलि ऐलोवेरा कांति साबुन का इस्तेमाल आपको नहाने के लिए करना चाहिए. अगर आप दिन में 2 बार नहाते हैं तो कोशिश करें कि 1 बार इस साबुन से जरूर नहाएं. इस साबुन की एक खासियत ये भी है यह एंटीबैक्टीरियल होता है. ध्यान रहें इस साबुन को उसकी मैन्यूफैक्टचरिंग तारीख के 24 महीनों के अंदर ही इस्तेमाल कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Health Tips: दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद है पतंजलि मेधा वटी, जानिए इसके फायदे