---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hair Tips: रूखे-बेजान बालों में जान फूंक देगी यह सफेद चीज, ऐसे करें यूज, बच जाएंगे सैलून के पैसे

Hair Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि सिल्की बालों के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आइए जानते हैं कि आप कैसे सिर्फ एक चीज से सिल्की बाल पा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 20, 2025 15:46
shiny hairs
बिना केमिकल के पाएं सुंदर बाल. Image Source Freepik

Hair Tips: आजकल के टाइम में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके फ्रीजी हेयर( Frizzy Hair) हैं. जिसके लिए लोग पार्लर में जाकर हजारों पैसे खर्च करते हैं ताकि उनके बाल सिल्की और सुंदर हो जाएं. लेकिन हर बार हजारों पैसे खर्च करना संभव नहीं हो पाता है. जिसके चलते समझ नहीं आता है कि कैसे बिना केमिकल और पैसों के सिल्की हेयर (Silky Hair) पा सकते हैं और फ्रिजी हेयर से छुटकारा पा सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर आप इस एक चीज को अपने बालों पर लगाएंगे तो आपके बाल खुद ही सुंदर और अच्छे हो सकते हैं. साथ ही आपको फ्रिजीनेस (Frizziness) से राहत मिल जाएगी और हजारों पैसे खर्च करने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

सिल्की बालों के लिए लगाएं दही | Curd for Silky Hair in Hindi

इस तरह बालों में लगाएं दही

अपने बालों को सिल्की करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में ताजा दही (Curd) लें. (अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो उसमें 1 चम्मच शहद (Honey) या 1 चम्मच नारियल तेल (Coconut Oil) भी मिला सकते हैं.) इसके बाद आप बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह से दही लगाएं. अब बालों को शावर कैप या (Shower Cap) किसी कपड़े से ढक लें. 30 से 45 मिनट तक दही को बालों में लगा रहने दें. फिर हल्के गुनगुने पानी से बाल धो लें और सौम्य शैंपू (Shampoo) से क्लीन करें. आप सप्ताह में 1 या 2 बार अपने बालों में दही को लगा सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Hair Care: घने और मोटे बाल चाहिए, आज से ही खाना शुरू कर दीजिए ये पाउडर, एक्सपर्ट ने बताया तेजी से दिखेगा असर

दही लगाने के फायदे (Benefits of Applying Curd on Hair)

  • अगर आप अपने बालों में दही का प्रयोग करते हैं तो यह आपके बालों को काफी फायदे दे सकता है क्योंकि इसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन B5 बालों को पोषण देते हैं.
  • दही से बाल नेचुरली कंडीशन (Hair Conditioner) होते हैं और साथ ही सॉफ्ट और सिल्की बनते हैं.
  • अगर आपको रूसी (डैंड्रफ) (Dandruff) की समस्या है तो यह इसे कम करने में सहायक होता है.
  • दही सिर की सूजन और खुजली को शांत करता है.
  • यह बालों के झड़ने को कम करता है और उन्हें मजबूत बनाता है.
  • दही फ्रिजी और उलझे बालों को आसानी से सुलझाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- Jawed Habib ने बताया कैसे रुकेगा बालों का झड़ना, बस करना होगा यह एक काम

---विज्ञापन---

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Sep 20, 2025 03:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.