---विज्ञापन---

Diwali 2022 Dupatta Draping Styles: दिवाली पर शरारा कुर्ते के साथ इस अंदाज में करें दुपट्टा ड्रेप, लगेंगी बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी

Dupatta Draping Styles: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इसलिए इस दिवाली खूबसूरत दिखने के लिए आपने अपना आउटफिट तो जरूर सिलेक्ट कर लिया होगा। आजकल शरारा कुर्ते […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 15, 2022 13:54
Share :
Dupatta Draping Style
Dupatta Draping Style

Dupatta Draping Styles: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इसलिए इस दिवाली खूबसूरत दिखने के लिए आपने अपना आउटफिट तो जरूर सिलेक्ट कर लिया होगा।

आजकल शरारा कुर्ते बहुत ट्रेंड में हैं इसलिए अगर आप भी इस दिवाली शरारा कुर्ता कैरी कर रही हैं तो आज हम आपकी लुक में तड़का लगाने के लिए डिफरेंट दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल बनाने की विधि लेकर आए हैं। जिनको कैरी बनाना भी बेहद आसान होता है। इस दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल को कैरी करके आपकी लुक में स्टाइल और खूबसूरती का तड़का लग जाएगा, तो चलिए यहां जानते हैं डिफरेंट दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल्स-

---विज्ञापन---

हेड पल्‍लू दुपट्टा ड्रेपिंग करें

  • ये दुपट्टा कैरी करने का एक ट्रेडिशनल अंदाज है और अगर आप न्यूली वेड है तो आप इस स्‍टाइल को रीक्रिएट भी कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप सिर पर पल्‍लू लेें और फिर गले में दुपट्टे के एक साइड को रैप कर लें इससे आपका दुपट्टा सिर पर अच्छे से टिका रहता है।
  • लेकिन अगर आप हैवी दुपट्टे को दिखाना चाहती हैं तो यें दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।

डबल शोल्‍डर दुपट्टा ड्रेपिंग करें

  • आप अगर स्‍लीवलेस शरारा कुर्ता पहन रही हैं तो उसके साथ ये दुपट्टा स्टाइल बहुत बढ़िया लगेगा।
  • अगर आपका दुपट्टा लुक में हैवी तो भी आप डबल शोल्‍डर दुपट्टा ड्रेपिंग को कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आपका सिंपल दुपट्टा है तो भी आप अस स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।

ओपन फॉल स्‍टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

  • ओपन फॉल स्‍टाइल दुपट्टे को ड्रेप करने के लिए आप आगे की ओर से दोनों शोल्‍डर पर दुपट्टे को खोल कर ड्रेप कर लें।
  • अगर आपका दुपट्टा हैवी है तो ओपन फॉल स्‍टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
  • इस स्टाइल के लिए आप नेट के दुपट्टों को भी कैरी करती हैं, इससे भी बहुत अच्‍छा लुक आता है।

साइड शोल्‍डर दुपट्टा ड्रेपिंग

  • इस स्टाइल के लिए आप दुपट्टे को सिर्फ एक साइड पर शेल्‍डर के ऊपर कैरी कर लें।
  • अगर आप चाहें तो इसके लिए प्‍लेट्स को बनाकर भी सेट कर सकती है और अनईवन भी कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आप चाहें तो दुपट्टे को पिन अप करके सिक्‍योर भी कर सकती हैं।
  • आप इस स्टाइल के लिए हैवी और लाइट दोनों तरह के दुपट्टों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pooja Attri

First published on: Oct 15, 2022 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें