---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

DIY Purse Ideas: पर्स से अपने ऑउटफिट को बनाएं और भी स्टाइलिश

आजकल की लड़कियों को फैशनेबल, लेटेस्ट पर्स रखने का काफी शौक होता है, खासकर लोग अपनी ऑउटफिट से मैच करता पर्स रखना पसंद करती हैं। अगर आप भी इन्हीं में से हैं, तो आइए जानते हैं कुछ DIY तरीके, जिससे आप एक साधारण पर्स को सुंदर और आकर्षक बना सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 22, 2025 13:48

DIY Purse Ideas: पर्स, जो कि हर लड़की की पहली पसंद होता है, हमेशा कुछ नया चाहिए। कुछ लोग हर फंक्शन के लिए नया हैंडबैग, क्लच, सिंगल बैग खरीदती हैं, तो कुछ पुराना पर्स ही इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी इन्हीं में से हैं, तो परेशान न हो, आपके पुराने बोरिंग पर्स से भी आप आसानी से सुंदर सा पर्स बना सकती हैं। यह भी बस कुछ समान से और कुछ ही समय में। तो आइए जानते हैं कुछ DIY पर्स आइडियाज के बारे में।

मोतियों से चमकाएं

अगर घर में शादी है या आप किसी शादी के फंक्शन में जाने का सोच रही हैं, लेकिन आपके पास ऑउटफिट से मैच करता पर्स नहीं है, तो आप इस DIY तरीके को आजमा सकती हैं। इसके लिए आपको बस कुछ सफेद मोतियों और नंग की माला की जरूरत होगी। इसको बनाने के लिए एक सिंपल पर्स लें, उसमें गोंद लगाकर मोती और नंग की माला को अच्छे से चिपकाएं।
बस कुछ ही आसान स्टेप्स में आपका पार्टी पर्स तैयार हो जाएगा।

सीप से चमकाएं

क्या आपके पास कोई पुराना क्लच पड़ा है जो काम का नहीं रहा? तो आप उस पर्स को नया और सुंदर बना सकती हैं।
इसके लिए आपको सीप और मोतियों की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले, क्लच को लें, और पूरे में गोंद लगाएं। अब एक-एक करके सीप को लगाएं, फिर मोतियों को भी चिपकाएं। इससे आपका पर्स नया और सुंदर दिखाई देगा। आप चाहें तो इस DIY को किसी और पर्स पर भी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Mehndi Cone DIY: बची हुई मेहंदी की कीप को अब फेंके नहीं, जानें इसका कमाल का उपयोग

रिबन से चमकाएं

अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहतीं, तो आप अपने पुराने पर्स को रिबन के फूलों से सजा सकती हैं।
इसके लिए रिबन के फूल बनाएं और उन्हें पर्स पर चिपकाएं। आप चाहें तो अलग-अलग रंग के रिबन का उपयोग भी कर सकती हैं। यह तरीका बहुत आसान और सस्ता है।

गोटा पट्टी से चमकाएं

क्या आप अपने पर्स को गोटा पट्टी से सजाना चाहती हैं? यह तरीका खासकर जयपुरी ड्रेस के साथ बहुत अच्छा लगता है।
इसके लिए आप अलग-अलग लेस के गोटा लें और उन्हें पर्स पर चिपकाएं। इस तरीके से आपका पर्स बहुत सुंदर और खास बन जाएगा।

ये भी पढ़ें- Benefits of Drinking Water in Glass: तांबे, पीतल या लकड़ी? जानिए किस गिलास में पानी पीना सेहत के लिए बेस्ट है

First published on: Aug 22, 2025 01:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.