Homemade Glowing Mask: हर कोई चाहता है कि उसकी शादी या किसी खास मौके पर स्किन दमकती और ग्लोइंग दिखे. लेकिन अक्सर लोग न जाने कितने घरेलू नुस्खे अपनाते हैं और महंगे फेशियल्स (Facial) पर भी खर्च कर देते हैं. अगर आप भी अपनी स्किन को सुंदर, हेल्दी और प्राकृतिक ग्लो देना चाहते हैं, तो यह गाइड आपके लिए है. यहां हम कुछ आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप कुछ ही दिनों में ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. आइए जानते हैं दूध (Raw Milk) में किस एक चीज को मिलाकर आप फेशियल जैसे निखार घर पर ही पा सकते हैं.
होममेड फेस मास्क | Homemade Face Mask
इस तरह बनाएं मास्क
अगर आपकी शादी करीब आ रही है या घर परिवार में किसी की शादी है और आप फेशियल में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, साथ ही त्वचा एकदम ग्लोइंग चाहिए, तो आइए जानते हैं ऐसे ग्लोइंग मास्क के बारे में जिसे आप आसानी से रोजाना बना सकते हैं.
इसको बनाने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होगी
- कच्चा दूध
- सफेद ब्रेड
आप आधी कटोरी दूध में ब्रेड (Wheat White Bread) डालें और सोखने रख दें. जैसे ही ब्रेड दूध में घुल जाए, आप इसका पेस्ट बना लें. बस, इस तरह आपका होममेड मास्क रेडी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Skin Care: शादी का सीजन आ रहा है पास? शहद में मिलाकर लगा लें ये चीज, त्वचा पर आ जाएगा ग्लो
इस तरह लगाएं मास्क
फेस मास्क (Face Mask) बनाने के बाद, सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को अपनी स्किन पर अच्छे से लगा लें. लगाने के बाद मास्क को सूखने दें. जैसे ही मास्क सूख जाए, इसे हल्के हाथों से स्क्रब करके साफ करें. अब अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें और आखिरी में मॉइस्चराइजर (Moisturizer) लगाएं. बस, इस तरह से आप इस मास्क को रोजाना बना कर लगा सकते हैं. हर दिन ऐसा करने से शादी के समय तक आपकी स्किन पर प्राकृतिक ग्लो आ जाएगा, जिससे आपको महंगे फेशियल की जरूरत नहीं होगी.










