Diwali In Ayodhya: दिवाली का त्योहार धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहरों का मेल है, और अयोध्या में यह उत्सव और भी खास हो जाता है. अगर आप इस दिवाली पर अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं और वहां के भव्य दीपोत्सव (Deeputsav) में शामिल होना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक यादगार अनुभव होगा. दीपों की चमक से जगमगाते मंदिर और गलियां, साथ ही त्योहारी माहौल आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. साथ ही, अयोध्या की लोकल खानपान (Famous Foods) की जगहें भी अपने खास स्वाद और पारंपरिक पकवानों के लिए मशहूर हैं. यहां के चटपटे, स्वादिष्ट और पारंपरिक व्यंजनों का मजा लेकर आप दिवाली की खुशियों को और भी बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं अयोध्या में कौन-कौन सी ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आप दिवाली के इस पावन अवसर पर लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.
अयोध्या फेमस खानपान | Ayodhya Famous Foods
खिचड़ी प्रसाद
हनुमानगढ़ी (Khichdi Prasad) मंदिर और अन्य मंदिरों में भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद दिया जाता है. यह सादे लेकिन स्वादिष्ट प्रसाद के रूप में बहुत प्रसिद्ध है. इसमें चावल, मूंग दाल और देसी घी का उपयोग होता है. आप यहां जाकर खिचड़ी का स्वाद ले सकते हैं.
सत्तू का पराठा
सत्तू का पराठा (Sattu ka Paratha) यह उत्तर भारत का पारंपरिक भोजन है और अयोध्या में भी खूब पसंद किया जाता है.
सत्तू (चना का आटा), प्याज, हरी मिर्च और मसालों से भरे पराठे, दही या अचार के साथ परोसे जाते हैं.
कचौड़ी-सब्जी
सुबह के नाश्ते में अयोध्या की कचौड़ी-सब्जी (Kachori-Sabzi) बहुत प्रसिद्ध है. गरमागरम कचौड़ी को आलू की मसालेदार सब्जी के साथ परोसा जाता है. इसे लोग चटखारे लेकर खाते हैं. आप भी इसका स्वाद ले सकते हैं.
ये भी पढे़ं- Diwali 2025: दिवाली पर चाहते हैं ग्लोइंग स्किन? लगा लें ये नेचुरल फेस पैक, निखर के आएगी सुंदरता
मलाई लस्सी
मलाई लस्सी (Malai Lassi) गाढ़ी दही से बनी, ऊपर से मलाई और ड्राई फ्रूट्स से सजी हुई लस्सी अयोध्या की गर्मी में ठंडक देने वाली ड्रिंक है. यह बहुत टेस्टी होती है.
पेडा
अयोध्या का पेडा प्रसाद (Peda) के रूप में और मिठाई के तौर पर भी बहुत मशहूर है. इसे खोया, चीनी और इलायची से बनाया जाता है. विशेष मौकों पर यह जरूर खाया और बांटा जाता है.
ये भी पढे़ं- Diwali 2025: दिवाली पार्टी के लिए ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, हर आउटफिट पर करेंगे सूट