Hair care tips : आपने अपनी नानी या दादी को कभी न कभी ये कहते हुए तो जरूर सुना होगा कि रातभर बालों में तेल लगाने से आपके बाल लंबे और घने होते हैं। लेकिन ये बात बिल्कुल भी सच नहीं है। तेल लगाने से बाल जरूर काले और घने होते हैं लेकिन लंबे समय तक बालों में तेल लगाकर छोड़ने से दोनों बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचता है। अगर आप भी रातभर बालों में तेल लगाकर सो जाती हैं तो पहले इससे होने वाले नुकसान जान लें।
रातभर बालों में तेल लगाने के नुकसान
झड़ते हैं बाल
अगर आप ये सोचकर रातभर बालों में तेल लगाकर सोते हैं कि इससे आपके बाल लंबे होंगे तो यह बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से आपके बाल बढ़ने की जगह ज्यादा झड़ने लगेंगे। ज्यादा देर तक बालों में तेल लगाने से आपकी स्कैल्प में नमी हो जाती है जिसकी वजह से आपके बाल आसानी से झड़ने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- दिमाग को तेज बना देंगी ये 5 एक्सरसाइज, सामान रखकर भूलेंगे नहीं
चेहरे पर होते हैं पिपंल्स
स्कैल्प पर ज्यादा तेल लगाने का असर सीधा चेहरे पर होता है। इससे चेहरे पर एक्ने और पिपंल्स होने लगते हैं। जब आप रातभर तेल लगाकर छोड़ देते हैं तो आपके बालों से तेल तकिये में लग जाता है और फिर ये तेल आपके चेहरे पर लगने के कारण आपको स्किन संबंधी समस्या होने लगती है।
डैंड्रफ की समस्या
ओवरनाइट बालों में तेल लगाने से आपके सिर में डैंड्रफ भी होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बालों में तेल लगाने से स्कैल्प पर गंदगी जमने लगती है जिससे स्कैल्प पर बैक्टिरियां पनपने लगती है और बालों में रूसी होने लगती है।
ध्यान रहे कि जब भी आप बालों में तेल लगाएं तो उसे आधे घंटे से ज्यादा अपने बालों में न लगे रहने दें। आधे घंटे बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
ये भी पढ़ें- चेहरे पर बेसन लगाने के 4 साइड इफेक्ट, कहीं ग्लोइंग स्किन पर पिंपल्स न हो जाएं
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।