---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

मूली के छिलके फेंके नहीं, इन ट्रिक्स से करें किचन में इस्तेमाल

Different Uses of Radish Peel: इस मौसम में मूली का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी छिलके इस्तेमाल किए हैं? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Nov 30, 2025 16:24
Different Uses of Radish Peel
मूली के छिलके की सब्जी कैसे बनाएं? Image Credit- Freepik

Muli Ke Chilke Ka Upyog: सर्दियों में अक्सर मूली के पराठे, सलाद, सब्जी या अचार बनाया जाता है. इस मौसम में इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है, लेकिन क्या आप इस्तेमाल करने के बाद इसके छिलके कूड़ेदान में फेंक देते हैं? अगर हां, तो अब ऐसा बिल्कुल भी ना करें. मूली के छिलके में भी उतने ही पौषक तत्व होते हैं जितने मूली में होते हैं. इनमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और कई तरह के मिनरल होते हैं, जो ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद हैं बल्कि किचन में कई तरह से इस्तेमाल भी किए जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं तो मूली के छिलके का इस्तेमाल करें.

इसे भी पढ़ें- चाशनी की परफेक्ट स्टेज कैसे पहचानें? इन टिप्स से कभी नहीं होगी गलती

---विज्ञापन---

छिलकों की चटनी बनाएं

मूली के छिलके से चटनी बनाई जा सकती है. आपको बस छिलकों को अच्छी तरह धोन लेना है और एक कटोरे में हरी मिर्च, लहसुन, धनिया और नींबू डालकर पीस लें. यह चटनी पराठों, चावल, दाल या स्नैक्स के साथ जबरदस्त लगती है.

सुखाकर पाउडर बनाएं

मूली के छिलके को सुखाकर इस्तेमाल करना बेस्ट रहेगा. इसके लिए छिलके को बारीक काट लें और धूप में सुखाकर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें. अब आप इसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करें. साफ-सफाई के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

पराठे की स्टफिंग में इस्तेमाल

अगर आपको पराठे खाना पसंद है तो आप इसके छिलके भी इस्तेमाल कर सकते हैं. छिलके से इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है. पराठे में छिलके डालने से टेक्सचर अच्छा आता है. इसके लिए बस आपको छिलकों को नमक लगाकर निचोड़ना होगा. इससे स्वाद भी बढ़ेगा और फूड वेस्ट भी कम होगा.

मौसमी अचार में डालें

मूली के छिलके का इस्तेमाल मौसमी अचार में किया जा सकता है. इससे एक नया फ्लेवर आएगा और मूली का स्वाद भी आएगा. इसे आप अपने मनपसंद अचार में मिक्स कर सकते हैं. छिलकों का क्रंच अचार को और स्वादिष्ट बना देता है.

बाकी आप मूली के छिलके का इस्तेमाल फ्राई करके स्नैक्स बनाने के लिए भी कर सकते हैं. ऐसा करने से स्वाद बहुत ही अच्छा आएगा और छिलके इस्तेमाल भी हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- मेयोनेज़ किस चीज से बनता है? यहां जानिए मोमोज के लिए कौन सी मेयोनेज़ का उपयोग किया जाता है

First published on: Nov 30, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.