---विज्ञापन---

Dhanteras Special Recipe: अंजीर से बना यह काजू रोल आपकी जिंदगी बदल देगा, रेसिपी काफी आसान

Dhanteras Special Recipe: त्यौहारों का सीजन है और इस सीजन में बाहर की मिठाई खाकर अपनी सेहत बिगाड़ने से अच्छा है कि हम घर पर ही कोई मस्त आइटम बनाएं। काजू और अंजीर के रोल एक बेहद खास मिठाई है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 9, 2023 14:27
Share :
Kaju Anjeer Roll
काजू-अंजीर रोल

Dhanteras Special Recipe: भगवान धन्वंतरि जयंती भारत समेत दुनिया के तमाम कोनों में बसी हिंदू आबादी के द्वारा पूरी श्रद्धा और खुशी के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार पर कुछ न कुछ खरीदने की परंपरा तो है ही, साथ ही त्यौहार पर कुछ अलग पकवान भी लोग बनाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए अंजीर काजू रोल बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह खाने में ही स्वादिष्ट नहीं, सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इस मिठाई को घर पर बनाना काफी आसान है तो फिर देर किस बात की, आइए फेस्टिव सीजन में मुंह में मिठास घोलने की तैयारी करें। ये है अंजीर काजू रोल बनाने की विधि…

क्या-क्या चाहिए?

---विज्ञापन---

1 कटोरी काजू पाउडर

1 कटोरी बादाम पाउडर

---विज्ञापन---

1 कटोरी अंजीर पेस्ट

1/2 कप खसखस

2 टेबलस्पून काजू के टुकड़े

जरुरत के अनुसार फूड कलर

2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर

आवश्यकतानुसार देसी घी

3/4 कप चीनी

Gold Buying Tips: धनतेरस पर सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो बजट और सेफ्टी जैसे 8 बातों का रखें ध्यान

लजीज अंजीर काजू रोल बनाने के 9 आसान स्टेप्स

  1. सबसे पहले लगभग 2 घंटे तक अंजीर को पानी में भिगोकर रख दें। फिर मिक्सर जार में पेस्ट तैयार कर लें।
  2. एक बर्तन में आधा कप पानी के साथ चीनी की 1/2 तार की चाशनी बना लें और इसमें काजू-बादाम का पाउडर डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  3. इस मिक्चर में एक चम्मच देसी घी डालकर अच्छे से मिलाएं और इसे दो हिस्सों में बांट लें।
  4. एक भाग में मीठा पीला रंग और काजू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से मिलाएं, फिर दूसरे भाग में मीठा हरा रंग मिलाएं और अलग रख दें।
  5. इसके बाद कढ़ाई में चाय के दो चम्मच भरकर देसी घी डालें और मध्यम आंच पर इसमें अंजीर के पेस्ट को अच्छी तरह भून लें।
  6. इसमें 1 चम्मच चीनी डालकर कुछ सेकंड बाद दूध पाउडर, काजू-बादाम का दो चम्मच पाउडर व मीठा लाल रंग मिलाकर अच्छे से पकाएं।
  7. फिर एक बटर पेपर पर घी लगाकर पीले मिश्रण को लेकर बेलकर एक साइड रख लें। इसी तरह लाल मिक्चर को भी बेल लें।
  8. एक के ऊपर एक रखकर रोल बनाएं और उस पर खसखस लपेटकर 2-3 घंटे ऐसे ही छोड़ दें।
  9. जब रोल अच्छी तरह से जम जाए इसे टुकड़ों में काटकर इसके मिठास का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आप भी रेडीमेड सैंडविच खाते हैं हो जाएं सावधान! सामने आया फैक्ट्री का हैरान कर देने वाला वीडियो

 

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 05, 2023 06:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें