---विज्ञापन---

Destination Wedding की है प्लानिंग? भारत में ये हैं 5 बेस्ट हिल स्टेशन, देखें लिस्ट

Best Destination Wedding Places in India: हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन जोरों पर है। डेस्टिनेशन वेडिंग का मतलब है अपनी खूबसूरत या पसंदीदा जगह पर शादी करना। डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए अच्छे बजट की जरूरत होती है, जिसके कारण कई लोग अपना सपना पूरा […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 19, 2023 18:02
Share :
Luxury destination wedding hill station india, Destination wedding hill station india packages, Destination wedding hill station india cost, Best destination wedding hill station india, budget destination wedding in india, destination wedding cost in india, hill station wedding package, destination wedding packages india

Best Destination Wedding Places in India: हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन जोरों पर है। डेस्टिनेशन वेडिंग का मतलब है अपनी खूबसूरत या पसंदीदा जगह पर शादी करना। डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए अच्छे बजट की जरूरत होती है, जिसके कारण कई लोग अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर आपकी भी ऐसी ख्वाइश है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बेहद कम बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।

1. मनाली (Manali)

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मनाली बेस्ट जगहों में से एक है। भारत के अन्य शहरों की तुलना में मनाली में शादी करना सस्ता ऑप्शन है। यहां की खूबसूरत वादियां, झरने और ठंडा मौसम आपकी शादी के माहौल को और भी अच्छा बना देगा। यकीनन आपको और शादी में आए मेहमानों को ये जगह बेहद पसंद आएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- UPI Transactions: यूपीआई लेनदेन हो गई है फेल या स्टक तो तुरंत कर लें ये काम, वरना…

2. ऋषिकेश (Rishikesh)

आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग बहुत लोकप्रिय हैं। यूं तो ऋषिकेश में कई वेडिंग रिसॉर्ट हैं लेकिन अगर आप ऋषिकेश में बजट वेडिंग रिसॉर्ट की तलाश में हैं तो कई रिसॉर्ट आपके लिए सबसे अच्छा है। ये शादी करने का एक नया तरीका है और लोग इसमें अधिक रुचि रखते हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी शादी अनोखी और यादगार हो। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो भी आपको ऋषिकेश पहुंचने में लगभग 4-5 घंटे लगेंगे। ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। वहां से आपको पहाड़ों का अनोखा नजारा दिखता है।

---विज्ञापन---

3. कुर्ग (Coorg)

कूर्ग अपनी खूबसूरत घाटियों के लिए जाना जाता है। बेंगलुरु से 245 किलोमीटर दूर कूर्ग में आपको सारी सुख-सुविधाएं मिलेंगी। यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस जगह का चयन कर सकते हैं।

4. नैनीताल (Nainital)

हिल स्टेशन पर शादी के लिए आपके लिए नैनीताल से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। नैनीताल बहुत खूबसूरत जगह है ।ऐसे में आप चाहें तो आसानी से नैनीताल भी जा सकते हैं। यहां ऐसे कई होटल हैं जहां आप शादी  की सारी तैयारियां पहले से कर सकते हैं। अगर आप हमेशा से पहाड़ों में शादी करना चाहते हैं तो नैनीताल में शादी की योजना बनाना एक काफी अच्छा विचार है।

5. रानीखेत (Ranikhet)

हिमाचल की वादियों में बसा रानीखेत अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां आप सादगी से लेकिन एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग होस्ट कर सकते हैं।यहां वेडिंग के लिए कई खास आप्शन आपको मिल जाएगे।

 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 19, 2023 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें