Fog Driving Tips: दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सड़क पर आते-जाते कुछ नहीं दिख रहा है. ऐसे में पता ही नहीं चलता हादसा कब हो जाए. इसलिए कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त अपनी स्पीड पर नियंत्रण रखें, ताकि विजिबिलिटी को बेहतर बनाया जा सके. हर रोज कोहरे की वजह से कितने हादसे भी हो रहे हैं. ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. अगर आप सुबह ऑफिस जा रहे हैं या रात में कहीं से आ रहे हैं तो कोशिश करें हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें ताकि घर सुरक्षित पहुंचा जा सके.
इसे भी पढ़ें- क्या आपको भी रहती है हार्मोनल इंबैलेंस की दिक्कत? Acharya Manish ने कहा रोजाना करें ये 3 आसन
कोहरे के बीच गाड़ी चलाने के टिप्स | Pollution Driving Safety Tips
- पूरी सेफ्टी के साथ ड्राइव करें- आपको अपनी पूरी सेफ्टी के साथ गाड़ी को चलाना है. नींद में या शोर-शराबा नहीं करना है, अपनी और अपने आसपास की गाड़ियों की लाइट्स पर भी ध्यान देना है.
- स्पीड का रखें ध्यान- कोहरे में कभी भी तेज रफ्तार में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. इससे हादसा हो सकता है. आप गाड़ी की स्पीड बहुत ही हल्की रखें और हाईवे के हिसाब से स्पीड को बढ़ाते या कम करते रहें.
- डिफॉगर ऑन रखें- गाड़ी के शीशे साफ रखना जरूरी है, क्योंकि पहले ही सड़क पर कोहरा है. इसलिए डिफॉगर ऑन रखें और वाइपर का इस्तेमाल करना ना भूलें.
- लेन मार्किंग का पालन करें- आपको हमेशा लेन मार्किंग का पालन करना है. अगर आप इसका पालन नहीं करेंगे तो सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर हो सकती है.
- लाइट हमेशा ऑन रखना- कोहरे में दूर से आती हुई गाड़ी नजर नहीं आती. इसलिए आप गाड़ी की लाइट को ऑन रखें, ताकि सामने से आती हुई लाइट नजर आ जाए.
- गाड़ी से दूरी बनाकर चलें- सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त सामने वाली गाड़ी से थोड़ी दूरी बनाकर रखें. ऐसा करने से टक्कर होने की संभावना कम रहती है.
- रास्ते पर ध्यान दें- आप रास्ते पर ध्यान दें, क्योंकि गलत रास्ते पर जाने से टक्कर लगने या हादसा होने की संभावना हो सकती है. साथ ही राइट-लेफ्ट का भी ध्यान रखें और गूगल मैप का इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ें- बहुत ज्यादा बाल झड़ने पर क्या करें? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया डैमेज्ड बालों पर कितनी देर लगाकर रखें तेल, कैसे करें हेयर वॉश










