Contact Lens Safety: लेंस को बहुत से लोग शौक के लिए लगाते हैं तो कुछ मजबूरी में। आजकल मार्केट में आसानी से कई रंगों के लेंस मिल जाते हैं, जिनका लोग अपनी आउटफिट के मुताबिक उपयोग करते हैं। लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि लेंस लगाते समय लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है आंसू आना, आंखों का लाल हो जाना आदि। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लेंस लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि लेंस लगाने से पहले किन चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
हाथों को अच्छे से धोएं
ऐसे कई लोग हैं जो गंदे हाथों से ही लेंस लगाने लगते हैं। ऐसी गलती न करें। लेंस लगाने से पहले अपने हाथों को साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद हाथों को सूखे तौलिए से पोंछ लें ताकि लेंस में गंदगी या कीटाणु न जाएं।
लेंस सीधा है या उल्टा, यह जांचें
एक्सपर्ट के मुताबिक लेंस लगाने से पहले आप उसे अपनी उंगली पर रखें और देखें कि उसका आकार कटोरी जैसा है या नहीं। अगर किनारे सीधे ऊपर की तरफ जा रहे हैं तो लेंस सीधा है। अगर किनारे बाहर की तरफ मुड़े हुए हैं तो लेंस उल्टा है।
ये भी पढ़ें- Skin Care: ग्लोइंग स्किन पाने का सबसे आसान तरीका, एक्सपर्ट से जानिए सिर्फ 2 मिनट में
लेंस को मिडल फिंगर पर रखें और आंख में लगाएं
लेंस लगाने से पहले ध्यान रखें कि लेंस को आप अपनी मिडल फिंगर (बीच वाली उंगली) पर रखें। इसके बाद दूसरे हाथ से ऊपरी पलक को ऊपर करें और जिस हाथ में लेंस है उसी की इंडेक्स फिंगर से निचली पलक को नीचे करें। अब धीरे-धीरे लेंस को आंख के बीच में लगाएं।
अगर लेंस आंख में चुभे या जलन हो
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर लेंस लगाने के बाद आंख में जलन या तकलीफ हो तो उसे तुरंत निकाल लें। फिर लेंस सॉल्यूशन को अपने हाथों में रखें और अच्छे से लेंस को साफ करें। फिर दोबारा लगाने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें- Skin Care: हर लड़की को जाननी चाहिए ये 5 खाने की चीजें जो स्किन को चमकदार बनाएं