---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

क्या है क्रोनिक फटीग सिंड्रोम? तनुश्री दत्ता को हुई ये बीमारी, फूट-फूटकर बताया हाल

आजकल ऐसी कई बीमारियां हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं, जिस कारण आगे चलकर शरीर को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसी ही एक बीमारी है क्रोनिक फटीग सिंड्रोम। क्या आप इसके बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इस विषय पर गहराई से।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 23, 2025 21:51

Chronic Fatigue Syndrome:हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो के माध्यम से तनुश्री दत्ता ने अपनी एक बीमारी का खुलासा किया है, जिससे वह काफी समय से जूझ रहीं। उन्होंने बताया कि उन्हें क्रोनिक फटीक सिंड्रोम हो गया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह 5 सालों की चिंता बताई है। तो आइए जानते कि क्रोनिक फटीक सिंड्रोम कैसे होता है, इसके साथ ही इससे बचाव कैसे किया जा सकता है?

ऐसा कई बार होता है कि हम अपनी दिनभर की थकान को नजरअंदाज कर देते हैं। कुछ न कुछ सोचकर, लेकिन इसको अनदेखा कर देते हैं, जो कि बहुत बड़ी गलती होती है। अक्सर होने वाली थकान क्रोनिक फटीग सिंड्रोम में आती है, जो कि एक बीमारी के समान है। जो लोग 12–14 घंटे काम करते हैं, उनके जीवन में यह सिंड्रोम जरूर आता है। इसके साथ ही इस सिंड्रोम बहुत से नामों से जाना जाता है।

---विज्ञापन---

क्या होता है क्रोनिक फटीग सिंड्रोम?

Image Source Freepik

क्रोनिक फटीग सिंड्रोम को वैसे तो कई नामों से जाना जाता है। जिस व्यक्ति को लगातार थकान होती है, या याददाश्त कमजोर होती है, नींद सही नहीं आती है और हड्डियों में दर्द रहता है, या आधे घंटे की एक्सरसाइज करने के बाद अगर आपको 24 घंटे तक थकान महसूस होती है तो सतर्क हो जाइए। कहीं आपको क्रोनिक फटीग सिंड्रोम तो नहीं।

---विज्ञापन---

यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है, जो कम से कम 6 महीने तक बनी रहती है और आराम करने से भी ठीक नहीं होती। अगर यह थकान आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही है तो यह इस बीमारी का हिस्सा हो सकती है। यह बीमारी सबसे ज्यादा महिलाओं में पाई जाती है।

क्रोनिक फटीग सिंड्रोम के लक्षण

  • अक्सर बिना कारण थकान महसूस होना
  • नींद लेने के बाद भी तरोताजा न लगना
  • शरीर और मांसपेशियों में दर्द
  • सिरदर्द
  • याददाश्त कम होना
  • खड़े होने पर चक्कर या कमजोरी लगना
  • हल्का काम करने पर भी थकावट बढ़ जाना

ये भी पढ़ें- आपके बच्चे को भी हो सकती है डायबिटीज, नजरअंदाज किया तो पछताएंगे

कैसे होता है ये सिंड्रोम?

इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी

शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता ठीक से काम नहीं करती, जिससे थकान बनी रहती है।

मानसिक तनाव

लगातार तनाव, चिंता या डिप्रेशन भी इस समस्या को जन्म दे सकते हैं।

हार्मोन असंतुलन

शरीर के कुछ हार्मोन (जैसे थायरॉइड या एड्रिनल) का असंतुलन भी इसमें भूमिका निभाता है।

खराब लाइफस्टाइल

नींद की कमी, अनहेल्दी डाइट और व्यायाम की कमी शरीर को कमजोर बना सकती है।

क्रोनिक फटीग सिंड्रोम की देखभाल

रोजाना पूरी नींद लें

7-8 घंटे की गहरी नींद लें। सोने और उठने का समय तय रखें और मोबाइल स्क्रीन से दूरी बनाए रखें।

संतुलित आहार लें

हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन और भरपूर पानी लें। जंक फूड और भूखे रहने से बचें।

हल्का व्यायाम करें

योगा, वॉकिंग या स्ट्रेचिंग जैसे हल्के व्यायाम करें। इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है।

तनाव कम करें 

ध्यान (मेडिटेशन), प्राणायाम और समय-समय पर ब्रेक लें। जरूरत हो तो काउंसलिंग लें।

डॉक्टर की सलाह लें

अगर लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो डॉक्टर से सलाह लें। दवाइयां, थेरेपी या टेस्ट जरूरी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जानिए बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने कैसे किया 55 किलो Weight Loss, डाइट में शामिल किए ये सिंपल फूड्स

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Jul 23, 2025 08:44 PM

संबंधित खबरें