---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Chhath Puja 2025: छठ के लिए खरीदें इन यूनिक डिजाइन की पायल, छंकार सुनकर सब पूछेंगे कहां से ली?

Chhath Puja Trending Payal: छठ पूजा में पारंपरिक और स्टाइलिश पायल पहनकर आप अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं. यूनिक डिजाइन्स की ये पायल पहनते ही सब लोग पूछेंगे कहां से ली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 25, 2025 15:45
chhath puja trending payal
पारंपरिक और ट्रेंडिंग पायल के साथ लुक को करें परफेक्ट. Image Source Social Media

Chhath Puja Payal Design: छठ पूजा सिर्फ श्रद्धा और आस्था का त्योहार नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल को दिखाने का भी मौका है. इस अवसर पर पहनने वाली पायल का चुनाव भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है. हल्की और सुंदर छंकार वाली पायल आपके पहनावे में पारंपरिक टच के साथ-साथ आकर्षक लुक भी देती है. बाजार और ऑनलाइन उपलब्ध इन यूनिक डिजाइन्स को पहनकर आप छठ पूजा के हर मौके पर सबकी नजरें अपनी ओर खींच सकती हैं.

ट्रेडिंग पायल | Trending Payal

हेवी पायल

अगर आपको हेवी पायल का शौक है तो आप इस तरह की हेवी पायल ले सकती हैं. यह दिखने में दुल्हन जैसे लुक देती है और त्योहार के लिए एकदम बेस्ट है.

फिंगर रिंग पायल

सुंदर और ट्रेंडिंग पायल के लिए आप फिंगर रिंग पायल का चुनाव कर सकती हैं. यह दिखने में बहुत ही आकर्षक है और आपके लुक को निखार देती है.

टेंपल ज्वेलरी पायल

टेंपल ज्वेलरी पायल पहनें, जो दिखने में बेहद सुंदर और पारंपरिक है. यह छठ पूजा के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें-Chhath Puja: खरना पर चावल, दूध और गुड़ से बनाएं रसावल, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न

मिरर पायल

मिरर पायल आसानी से मार्केट में उपलब्ध है. आप इसकी अलग डिजाइन भी चुन सकती हैं, जो देखने में बहुत यूनिक लगेगी. साथ ही आपकी छठ पूजा के लुक में जान ला देगी

कड़ा पायल

कड़ा पायल काफी अलग और ट्रेंडिंग है. इसे पहनकर आप अपने छठ पूजा लुक को और भी निखार सकती हैं. इसके साथ ही आपको काढ़ा पायल के मार्केट में कई डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे

ये भी पढ़ें-Chhath Puja: छठ पूजा में इस तरह बनाएं पारंपरिक कद्दू और भात का प्रसाद, खाने में आएगा गजब का स्वाद

First published on: Oct 25, 2025 03:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.